BJP MP Loksabha Candidate List News In Hindi: भारतीय जनता पार्टी ने 2 मार्च को अपने लोकसभा कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 195 नामों का एलान किया है जिसमे मोदी, शाह, ईरानी से लेकर सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान तक का नाम है. लेकिन पार्टी ने कुछ चर्चित नामों वाले सांसदों का टिकट काट दिया है. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां 6 जिताऊ सांसदों का पत्ता कट गया है. इन 6 लोगों में प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विवेक शेजवलकर, राजबहादुर सिंह, डॉ केपी यादव, रमाकांत भार्गव और गुमान सिंह डामोर का नाम है.
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि खीरी से अजय मिश्रा टेनी को फिर से उतार देने और विधानसभा चुनाव हारे हुए सांसदों को मौका देने वाली बीजेपी ने अपने जिताऊ उम्मीदवारों को क्यों साइडलाइन कर दिया?
प्रज्ञा सिंह ठाकुर
सबसे पहले बात करते हैं भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की, जिनकी सीट से अब अलोक शर्मा को टिकट दे दिया गया है. वैसे प्रज्ञा ठाकुर से पीएम मोदी पर्सनली नराज चल रहे थे, क्योंकी एक बार उन्होंने गांधी और गोडसे को लेकर विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने गोडसे को देशभक्त कह दिया था. जिसके बाद पीएम मोदी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा था कि वो महात्मा गांधी का अपमान करने वालों को कभी माफ़ नहीं करेंगे। खैर प्रज्ञा ठाकुर ने इतने विवादित बयान दिए हैं जिनमे हम बताने लग जाए तो ये वीडियो उनकी ही बातों में खत्म हो जाएगा।
विवेक शेजवलकर
दूसरा नाम है विवेक शेजवलकर का जो ग्वालियर से सांसद हैं. अब उनकी भारत सिंह कुशवाहा को टिकट मिला है. हालांकि शेजवलकर को किसी विवाद के चलते नहीं बल्कि बढ़ती उम्र के चलते बाहर किया है. उनकी उम्र 76 पार हो चुकी है.
राज बहादुर सिंह
तीसरा नाम है राज बहादुर सिंह का शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में पीछे रह गए. राज बहादुर सिंह को सिंधिया का विरोधी भी माना गया था. उन्होंने कहा था कि बहार से आए लोग पार्टी का माहौल बिगाड़ रहे हैं. खैर सागर सीट से अब लता वानखेड़े को महिला ओबीसी कोटे के तहत टिकट दिया गया है.
डॉ केपी यादव
चौथा नाम है गुना के सांसद डॉ केपी यादव का, जिन्होंने 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हरा दिया था. लेकिन इस बार उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया और गुना सीट से सिंधिया को खड़ा कर दिया। यहां डॉ केपी यादव अंदरूनी राजनीति के शिकार हो गए.
रमाकांत भागर्व
पांचवा नाम है विदिशा के सांसद रमाकांत भागर्व का, जिनकी जगह शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया है. भार्गव, चौहान के करीबी माने जाते हैं. इसी लिए उनका यहां से टिकट कटना स्वाभाविक भी था.
गुमान सिंह डामोर
छठा और आखिरी नाम है गुमान सिंह डामोर का, रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी ने यहां नेपोटिज्म कर दिया है. मोहन सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता को टिकट दे दिया है. बीजेपी को ऐसा लगता है कि रतलाम अब उनके हाथ से फिसल सकता है इसी लिए एमपी सरकार के तीन मंत्री इसी क्षेत्र से हैं.
पार्टी ने एमपी की 29 सीट में से 24 सीटों पर ही कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया है. अभी छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, धार और बालाघाट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है. शब्द सांची लोकसभा से जुडी खबरें आपतक पहुंचाने का काम करता रहेगा।