BJP Said Rahul Gandhi Is Modern Ravan: भाजपा ने राहुल गांधी को नए ज़माने का रावण बताते हुए उनकी एक एडिटेड तस्वीर पोस्ट की है. जिसमे RaGa के 7 सिर दिखाए गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर से राहुल गांधी की एक एडिटेड तस्वीर जारी की है. ये किसी फिल्म के पोस्टर जैसा दिखाई दे रहा है जिसमे Rahul Gandhi को रावण के रोल में दिखाया गया है. BJP ने RaGa की रावण वाले लुक में तस्वीर जारी करते हुए कैप्शन भी दिया है जिसमे लिखा है ”The new age Ravan is here. He is Evil. Anti Dharma. Anti Ram. His aim is to destroy Bharat” आ गया यानी नए काल का रावण! वो दुष्ट है. धर्म विरोधी, राम विरोधी है. उसका लक्ष्य भारत की बर्बादी है.
राहुल गांधी का रावण वाला पोस्टर
Rahul Gandhi Ravan Poster: बीजेपी ने राहुल गांधी का रावण वाला पोस्टर एक फिल्म पोस्टर के रूप में पेश किया है. इसमें लिखा गया है ”RAVAN A Congress Party Production. Directed By George Soros’ लेकिन इस पोस्टर में बीजेपी ने राहुल गांधी के सिर्फ सिर दिखाए हैं. अब पार्टी ने 10 की जगह 7 ही सिर क्यों दिखाए ये पार्टी ही जाने।
George Soros से Rahul Gandhi का क्या लेना-देना?
बीजेपी ने राहुल की रावण वाली फिल्म के पोस्टर में जॉर्ज सोरोस का नाम निर्माता के तौर पर लिखा गया है. दरअसल बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल की Bharat Jodo Yatra में जॉर्ज सोरोस के लोग भी शामिल हुए थे. इसके अलावा बीजेपी नेताओं का दावा है कि Open Society Foundation नामक NGO भी जॉर्ज सोरोस की तरफ से पोषित है और उसके उपाध्यक्ष सलिल शेट्टी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे.
बता दें कि जॉर्ज सोरोस ने कुछ महीने पहले कहा था कि पीएम मोदी लोकतान्त्रिक नहीं है. उन्होंने CAA और आर्टिकल 370 को लेकर भी भारत सरकार पर कटाक्ष किए थे. सोरोस को भारत में रहने वाले बहुल हिन्दुओं का भी डर है उन्हें लगता है कि बहरत हिन्दू राष्ट्र बनने की तरफ बढ़ रहा है जो बहुत बड़ा खतरा है. सोरोस ने ये भी कहा था कि पीएम मोदी का इतना बड़ा नेता बनने का कारण मुसलमानों के साथ की गई हिंसा है.
सोरोस के ऐसे बयानों के बाद उनका नाम राहुल और सोनिया गांधी ने जुड़ने लगा. खबर आई कि सोरोस ये सब बयान सिर्फ इसी लिए दे रहे हैं क्योंकि उनका कांग्रेस पार्टी से कनेक्शन है. 17 फरवरी को बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सलील शेट्टी के साथ राहुल गांधी की फोटो शेयर की थी.
इसके अलावा स्मृति ईरानी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे में जॉर्ज सोरोस के करीबियों मुलाकात की थी.