Site icon SHABD SANCHI

एमपी में कड़ाके की ठंड, ठिठुरा विंध्य, रीवा और दतिया का 5 डिग्री तापमान, कोहरे से यातायात प्रभावित

People walking through dense fog during severe winter conditions in Madhya Pradesh, visibility reduced on city roads.

एमपी वेदर न्यूज। मध्यप्रदेश समेत उत्तर-प्रदेश से लगे हुए विंध्य क्षेत्र में इन दिनों सर्दी का सितम है। तापमान में लगातार गिरावट आने के कारण गलन भरी ठंड का लोगो को सामना करना पड़ रहा है, तो सुबह के समय घना कोहरा की चादर देखी जा रही है। जिससे 50 मीटर बाद कुछ भी दिखाई नही दे रहा है। दतिया और रीवा सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। यहां घने कोहरा रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही है। ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो और सतना में दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच दर्ज की गई। वहीं, उमरिया में विजिबिलिटी 500 से 1000 मीटर, नौगांव, सागर और दमोह में 200 से 500 मीटर तथा भोपाल और मंडला में 1 से 2 किलोमीटर तक रही। घने कोहरे यातायात पर जबरदस्त असर पड़ रहा है और इससे रेल एवं हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही है।

पचमढ़ी सबसे ठंडा, न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री

एमपी के ग्वालियर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा और सीधी में कोहरे के साथ शीतलहर पड़ रही है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश से सटे जिलों में कोहरे की मार सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। सबसे कम तापमान पचमढ़ी में दर्ज हुआ। प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जबकि रीवा में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजगढ़ और खजुराहो में 7 डिग्री, छतरपुर जिले के नौगांव में 7.4 डिग्री, मलाजखंड में 7.4 डिग्री, बैतूल में 7.5 डिग्री, खंडवा और सतना में 8 डिग्री, मंडला में 8.2 डिग्री, नरसिंहपुर, खरगोन और उमरिया में 8.4 डिग्री, दमोह में 8.5 डिग्री, भोपाल और इंदौर में 8.8 डिग्री, सागर में 8.9 डिग्री, जबलपुर ओर शिवपुरी में 9 डिग्री, दतिया में 9.5 डिग्री और ग्वालियर में 11.3 डिग्री दर्ज हुआ है।

अभी ठंड से नही मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय कोहरा और ठंड का असर बना रह सकता है। जिस तरह से मौसम की गतिविधि बनी हुई है, उससे लोगो को शीतलहर और घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में लोगो को ठंड से बचने एवं कोहरे के समय अलर्ट होकर चलना होगा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version