बिटकॉइन (BITCOIN PRICE) 8.4 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 75060 डॉलर पर लगातार कारोबार कर रहा था,,,,,,,,,,,,,
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 हो चुका है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BITCOIN PRICE) में बुधवार 6 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार को बिटकॉइन 75000 डॉलर के स्तर को पार कर गया है। यानी भारतीय रुपये में कहें तो बिटकॉइन 63 रुपये के आंकड़े को छू गया है।
पिछला उच्च स्तर 73750 डॉलर
इससे पहले बिटकॉइन का पिछला उच्च स्तर 73750 डॉलर था। भारतीय मानक समय के मुताबिक सुबह 8:50 बजे बिटकॉइन (BITCOIN PRICE) 8.4 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 75060 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। एक और क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम बुधवार को 7.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करती नजर आ रही है।
BITCOIN PRICE के साथ कई करेंसियों में बदलाव
बिटकॉइन के अलावा और भी कई क्रिप्टोकरेंसी हैं जैसे बीएनबी 5%, सोलाना 13.5%, एक्सआरपी 5%, डॉगकॉइन 21.6%, कार्डानो 6.6%, शीबा इनु 10%, एवलांच 12.3% और चेनलिंक 11.4%। जिसके चलते आज अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।
BITCOIN PRICE से क्रिप्टोकरेंसी में तेजी
दरअसल, डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की तुलना में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को लेकर क्रिप्टोकरेंसी बाजार में ज्यादा अनुकूल धारणा है। जिसके चलते क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी देखी जा रही है। फिलहाल ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की हैं। जबकि कमला हैरिस ने उसको इस चुनाव में कड़ी टक्कर दी हैं।