Bitcoin Cryptocurrency का देश में बढ़ा क्रेज! 12 करोड़ लोगों ने लगाया है पैसा?

Bitcoin Cryptocurrency Craze in India: वैसे तो पहले bitcoin में भारत के लोग इतना ज्यादा इन्वॉल्व नहीं थे लेकिन आज के समय में अमीर लोगों का ध्यान क्रिप्टो असेट्स की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इसकी खास वजह यह है कि उन्हें स्टॉक और गोल्ड जैसे पारंपरिक निवेश के विकल्पों में अभी ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद कम दिख रही है.

ट्रंप के आने की खबर का हुआ था असर

गौरतलब है कि, देश के इन अमीर निवेशकों ने पिछले साल नवंबर में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद से ही इन वर्चुअल करंसीज को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ना शुरू कर दिया था. अब अहम बात यह है कि, हाल-फिलहाल में इन्होंने अपनी होल्डिंग्स काफी बढ़ा दी है. यह पिछले साल की उनकी सोच से बिल्कुल उलट है, जब वे इन नए दौर के असेट्स को आजमाने से हिचकिचा रहे थे.

Crypto में निवेश बढ़ा

CoinSwitch में HNI और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट अतुल अहलूवालिया ने ईटी से बात करते वक़्त कहा कि पिछले 6 महीनों में हमें HNI (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स) और फैमिली ऑफिसेज की तरफ से साफ रुझान दिख रहा है. अब वे अपने पोर्टफोलियो का एक हिस्सा डिजिटल असेट्स में लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब बातचीत ‘क्रिप्टो क्यों?” से आगे बढ़कर ‘कितना और कहां निवेश करें?” पर आ गई है.

Bitcoin तोड़ रहा सारे रिकार्ड

विश्व भर में सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी Bitcoin ने इस हफ्ते की शुरुआत में 1,20,000 डॉलर का आंकड़ा पार करने के बाद अपना ऑल-टाइम हाई बनाया है. पिछले एक साल में यह 90% से ज्यादा चढ़ा है. जहां एक तरफ ट्रंप के क्रिप्टोकरंसी के लिए मजबूत सपोर्ट ने इस असेट क्लास में नई Bull Wave को जन्म दिया. वहीं महंगे होते स्टॉक, रेकॉर्ड तोड़ते गोल्ड और उतार-चढ़ाव भरे बॉन्ड्स के विकल्पों की तलाश ने भी निवेशकों की मांग को बढ़ावा दिया है.

क्यों हो रहा रुझान

Stock और Gold जैसे पारंपरिक निवेश में मुनाफे के कम मौके दिख रहे हैं. पिछले एक साल में बिटकॉइन की कीमत 90% से अधिक बढ़ी, 120,000 डॉलर का ऑल टाइम हाई बनाया है. भारत 2024 में लगातार दूसरे साल दुनिया में क्रिप्टो अपनाने में सबसे आगे रहा है, यहां 11.9 करोड़ निवेशक हैं.

इतनी लोकप्रियता की खास वजह

क्रिप्टोकरंसीज 2009 से ट्रेडिशनल मनी के एक विकल्प के तौर पर सामने आई है. इनकी बढ़ती लोकप्रियता पारंपरिक फाइनेंशियल सिस्टम्स पर भरोसे की कमी के बीच डिजिटल असेट्स की बढ़ती डिमांड को दिखाती है. दुनिया भर में आज सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरंसीज Bitcoin और Ethereum है, जो क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने वालों के लिए अहम विकल्प बने हुए हैं.

Mudrex के Pranjal बताते हैं कि Bitcoin, Ethereum और Solana प्लैटफॉर्म के HNI पोर्टफोलियो का करीब 70% हिस्सा है. Bitcoin ने अमेरिकी और भारतीय दोनों बेचमाकों को काफी बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *