Bishnoi gang caused a blast in Badshah club: कल यानी 26 नवंबर को चंडीगढ़ में एक क्रूड बम धमाके की खबर सामने आई थी. जिसके बाद उस इलाके में काफी अफरा-तफरी मच गई थी. यह धमाका चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के एक नाइट क्लब में मंगलवार तड़के हुआ. जिस क्लब को निशाना बनाया गया, उसमें पंजाबी रैपर बादशाह (Badshah) का भी क्लब है. हालांकि, धमाके का वीडियो कल ही सामने आया था. अब बिश्नोई गैंग (Bishnoi gang) ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है और बताया है कि उन्होंने रैपर बादशाह (Badshah) को रंगदारी के लिए फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
ये भी पढ़ें: Rapper Badshah के रेस्टोरेंट के बाहर हुआ ब्लास्ट, सामने आया ये वीडियो!
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Bishnoi gang) से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गिडारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पंजाबी रैपर बादशाह (Badshah)के क्लब में हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने दावा किया है कि धमाके का निशाना De Orra क्लब और दूसरा Seville Bar and Lounge था . गैंग के मुताबिक, उन्होंने (Bishnoi gang) दोनों क्लबों के मालिकों को पैसे मांगने के लिए फोन किया, लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया इसलिए, कानों को खोलने के लिए विस्फोट किए गए.
ये भी पढ़े: ‘Housefull 5’ की कास्ट एक साथ आईं नजर, जानें फिल्म से जुड़ा नया अपडेट!
तड़के हुआ धमाका:
आपको बता दें, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सुबह 3:15 से 3:30 बजे के बीच दो धमाके हुए. एक क्लब का नाम De Orra क्लब है और दूसरे का नाम Seville Bar and Lounge है. जिसके मालिक सिंगर बादशाह (Badshah) हैं. इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि धमाके में क्लब के शीशे जरूर टूट गए. इस धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि, एक व्यक्ति क्लब से बाहर आता है और एक क्रूड बम फेंकता है और फिर भाग जाता है. इस मामले पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जांच के आदेश दिए हैं.