रीवा। शहर में बइर्कस गैंग सक्रिय है और पलक झपकते ही वे लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही एक घटना मंगलवार की सुबह रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ढे़कहा मुख्य मार्ग से सामने आई हैं। पीड़ित पंचवटी मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि रेलवे स्टेशन से ऑटों में बैठकर वह नए बस स्टैण्ड जा रही थी। ढे़कहा तिराहे के पास पल्सर बाइक में सवार दो नकाब पोश बदमाश उसका पर्स छीन कर फरार हो गए है। पीड़ित ने बताया कि पर्स में वह 50 हजार रूपए नकदी, ज्वेलरी, एटीएम समेत अन्य जरूरी दस्तावेज बदमाश लूट ले गए है।
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आई है महिला
पीड़ित महिला पंचवटी मिश्रा ने बताया कि वह मउगंज जिले के पटेहरा गांव की रहने वाली है। वह परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहती है। उसके घर में वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा है। जिसके चलते वह छत्तीसगढ़ से आने वाली चिरमिरी ट्रेन से रीवा पहुची थी। रेलवे स्टेशन पर उतरी और ऑटो में बैठ कर मउगंज जाने के लिए वह बस स्टैण्ड जा रही थी। महिला के साथ हुई लूट मामले में रीवा के सिविल लाइन थाना की पुलिस ने रिर्पोट दर्ज करके बदमाशों की पतासाजी करने में जुट गई है।
रीवा में बइर्कस गैंग सक्रिय, 50000 कैश समेत ज्वेलरी से भरा महिला का पर्स छीन कर हुए फरार
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/chan-snacing.png)