यूपी। देश के उत्तर-प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप मच गया है। मीडिया खबरों के तहत उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिए है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत बर्ड फ्लू की वजह से पोल्ट्री फॉर्म में हजारों मुर्गियां मर गईं थीं। रामपुर के सिहोर गांव में मुर्गियों के मरने के बाद अब पक्षी भी मरने लगे है। इसके बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया। प्रशासन ने पोल्ट्री फॉर्म को सील कर दिया है। बीमारी फैलने से लखनऊ केे पशु चिकित्सा विभाग टीम और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में नष्ट किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को इससे सचेत रहने की सलाह दी जा रही है। इतना ही नही प्रशासन ने पोल्ट्री फॉर्म को सील कर दिया है।
सीएम ने दिए ऐसा आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी प्राणी उद्यान, पक्षी विहार, नेशनल पार्क और वेटलैंड क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। संरक्षित पशु-पक्षियों के आहार व स्वास्थ्य की अनिवार्य रूप से गहन जांच कराएं। संबंधित कर्मचारियों को तत्काल पीपीई किट और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा संक्रमित एरिया को सील करके दो जोन में बांटकर बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे है।
कर्मचारियों एवं ग्रामीणों में भय
बर्ड फ्लू का संक्रमण सामने आने के बाद न सिर्फ ग्रामीणों में दहशत है बल्कि कर्मचारी भी भयभीत है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी बीमारी के डर से इधर-उधर नदारत नजर आ रहे है। जिससे यह साफ है कि संक्रमित बीमारी बर्ड फ्लू को लेकर वे डरे हुए है। बीमारी वाले क्षेत्रों में लोगो की आवाजाही भी कंम ही हो रही है।
क्या है बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू, जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है, एक संक्रामक बीमारी है जो पक्षियों में होती है, लेकिन यह मनुष्यों और अन्य जानवरों को भी संक्रमित कर सकती है. यह एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के विभिन्न प्रकारों के कारण होता है, जिनमें से एच1 और एन1 सबसे खतरनाक है। बर्ड फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं, जैसे- ,बुखार, खांसी,गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ होती है।
ऐसे करे बचाव
बर्ड फ्लू से बचाव के लिए संक्रमित पक्षियों से दूर रहें. कच्चे मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाकर खाएं. अपने हाथों को बार-बार धोएं, खासकर पक्षियों के संपर्क में आने के बाद. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें. यदि आप पोल्ट्री फार्म में काम करते हैं, तो सुरक्षात्मक कपड़े पहनें. बीमार या मरे हुए पक्षियों को न छुएं. यदि आपको कोई बीमार पक्षी दिखाई दे, तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। बर्ड फ्लू के इलाज में एंटीवायरल दवाएं शामिल हैं, जो लक्षणों के दो दिनों के भीतर ली जानी चाहिए।