Site icon SHABD SANCHI

भारत में पहली बार बिल्लियों में पाया गया बर्डफ्लू, एमपी में सामने आया संक्रमण, प्रशासन अलर्ट

छिदवाड़ा। बिल्लियों में बर्डफ्लू का संक्रमण भारत के अंदर पहली बार सामने आ रहा है। भारतीय कृषि अनुसांधन परिषद एवं केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग ने इस वायरस की पुष्टि की है। जिसके तहत मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया गया है। मृत हो रही बिल्लियों की जांच की गई तो टेस्ट रिर्पोट पॉजिटिव पाई गई है। बर्ड फ्लू का संक्रमण सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है।
बढ़ी चिंता
छिंदवाड़ा में घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया जाने से वैज्ञानिकों एवं स्वास्थ विभाग के साथ ही शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह वायरस इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है। दरअसल छिंदवाड़ा में तीन बिल्लियों की मौत की जानकारी सामने आई, बिल्लियों की मौत के बाद जांच की गई तो उनमें बर्ड फ्लू के संक्रमण पाए गए।
हरकत में आया प्रशासन
बर्ड फ्लू का संक्रमण सामने आने के बाद प्रशासन ने आसपास की चिकन की दुकानों के भी सैंपल लिए और उनके सैंपल भी बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद कलेक्टर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत सख्त आदेश जारी किए हैं। इसके तहत संक्रमित पोल्ट्री फॉर्म के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां सभी चिकन शॉप और पोल्ट्री फार्म पूरी तरह से बंद रहेंगे, इसके अलावा 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र भी घोषित किया गया है। संक्रमित क्षेत्र में चिकन और पोल्ट्री प्रोडक्ट्स की बिक्री और ट्रांस्पोर्टेशन पर एक महीने के लिए पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

Exit mobile version