Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ Season 2: सालों बाद टीवी पर कमबैक करने वाले पॉपुलर शो ”Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ Season 2 ने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस बार शो में अरबपति बिजनेसमैन बिल गेट्स (Bill Gates) की स्पेशल वर्जुअल अपीयरेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की लीड रोल वाली इस सास-बहू ड्रामा सीरीज का प्रोमो रिलीज होते ही वायरल हो गया, जिसमें बिल गेट्स को शो के सेट पर नजर आते दिखाया गया है। फैंस इसे इंडियन टीवी का ‘प्राउड मोमेंट’ बता रहे हैं।
शो के प्रोड्यूसर ने दिया फैंस को सरप्राइज़
शो के प्रोड्यूसर्स ने बताया कि बिल गेट्स का यह कैमियो एक सरप्राइज एलिमेंट है, जो स्टोरीलाइन को ग्लोबल टच देगा। प्रोमो में बिल गेट्स कहते नजर आ रहे हैं, “मैं भारत का फैन हूं, और यह शो मुझे घर जैसा लगता है।” स्मृति ईरानी, जो तुलसी वीरानी का किरदार निभा रही हैं, ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “जब ग्लोबल आइकन हमारी दुनिया में आते हैं, तो जादू हो जाता है! थैंक यू बिल गेट्स सर।” इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।
https://www.instagram.com/reel/DQI2oTgAqOc/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
Pamela Anderson की ‘बिग बॉस’ एंट्री – 2.5 करोड़ का सरप्राइज!
लेकिन यह पहली बार नहीं है जब इंडियन टीवी पर इंटरनेशनल स्टार्स ने धूम मचाई हो। पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने 2010 में ‘बिग बॉस 4’ में स्पेशल गेस्ट के रूप में एंट्री की थी। तीन दिनों के लिए शो में रुकने वाली पामेला को कथित तौर पर 2.5 करोड़ रुपये फीस मिली थी, जो बिग बॉस के इतिहास की सबसे महंगी गेस्ट थी। सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री ने शो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।
Will Smith, Ed Sheeran and Jackie Chan की कपिल शो के ग्लोबल गेस्ट्स
इसी तरह, ‘द कपिल शर्मा शो’ पर विल स्मिथ (Will Smith) ने 2018 में धमाल मचाया। हॉलीवुड स्टार के आने से शो की रेटिंग्स स्काईरॉकेट हो गईं। अफवाहें हैं कि विल स्मिथ भी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 में कैमियो कर सकते हैं, हालांकि अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। वहीं, एड शिरीन (Ed Sheeran) और जैकी चैन (Jackie Chan) ने भी कपिल के शो में अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों को हंस-हंस कर लोटपोट कर दिया। ब्रिटिश शेफ गॉर्डन रामसे (Gordon Ramsay) ने ‘मास्टरशेफ इंडिया’ में जज की भूमिका निभाई, जिससे कंटेस्टेंट्स को इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग मिली। इन सभी कैमियो ने साबित किया कि इंडियन टीवी अब ग्लोबल स्टेज पर खड़ा है।
