Bikers gang made woman victim of robbery: रीवा में सक्रिय हुए बाइकर्स गैंग एक महिला को फिर लूट का शिकार बना डाला। पीड़ित महिला पेशे से स्टाफ नर्स है जो अपने पति के साथ बाइक से पेपर देने के लिए रीवा से सतना जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता मनोज कुमारी ने बताया कि वह सीधी जिले में स्टाफ नर्स है। बीती रात सीधी से आकर वह रीवा में रुकी हुई थी, जहां से सुबह अपने पति के साथ ग्रुप फाइव का पेपर देने के लिए सतना जा रही थी।
घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के सन एंड मून गार्डन के सामने हुई। जहां सुबह करीब साढ़े 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने बताया कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर कंधे में टंगा हुआ बैग छीना और तब तक नहीं छोड़ा जब तक वह जमीन पर नहीं गिर गई, इसके बाद आरोपी बैग छीनकर फरार हो गए। इस वारदात में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। गनीमत रही कि महिला और उसका पति दोनों हेलमेट लगाए हुए थे जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें नहीं आई और उनकी जान बच गई।