Site icon SHABD SANCHI

रीवा में कार की टक्कर से हवा में उछली बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल

SGMH

SGMH

Bike thrown into the air due to car collision in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर मार्ग पर ग्राम माड़व के समीप एक भीषण हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक सड़क पर लहराते हुए चल रही थी, इस बीच कार सवार ने बाइक को दो बार बचाने का प्रयास किया लेकिन बाइक चालक की लापरवाही के कारण तीसरी बार अचानक सामने आई बाइक को कार ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक तकरीबन 10 फीट ऊपर हवा में उछलकर दूर जा गिरी। घायल युवक की पहचान ग्राम देहिया निवासी किशन पांडे के रूप में हुई है। जिसे राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।

Exit mobile version