Bike stolen from in front of Gayatri temple in Rewa: रीवा शहर के सिविल लाइन थाने से महज कुछ दूर गायत्री मंदिर के ठीक सामने से एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने दिन दहाड़े हुई बाइक चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित नारायण प्रसाद तिवारी के मुताबिक वह पेशे से पंडिताई का काम करते हैं।
पीड़ित नारायण प्रसाद तिवारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर वह मार्तंड स्कूल के सामने स्थित गायत्री मंदिर से पूजन-हवन सामग्री लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक को मंदिर के ठीक सामने खड़ा किया था, लेकिन जब वह सामग्री लेकर वापस आये तो बाइक वहां से गायब थी। पीड़ित ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन जब बाइक का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई।