Site icon SHABD SANCHI

रीवा में फिर दिन दहाड़े हुई बाइक की चोरी

Bike stolen again in broad daylight in Rewa

Bike stolen again in broad daylight in Rewa

Bike stolen again in broad daylight in Rewa: रीवा में दिन दहाड़े फिर एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है। दरअसल यह घटना अमहिया थाना क्षेत्र के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के गेट के पास की है। आरोपी पलक झपकते वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। जहां आरोपी पहले आकर बाइक में बैठता है और काफी समय तक बाइक को हिलाता-डुलाता है और कुछ ही देर बाद वह बाइक लेकर फरार हो जाता है। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के संबंध में फोर्ट रोड निवासी दुर्गेश लखेरा ने बताया कि वह गैस चूल्हा बनाने का काम करता है और अस्पताल गेट के बगल में वह दुकान के अंदर काम कर रहा था और जब बाहर निकला तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। फरियादी के द्वारा संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version