होली से पहले रीवा में बाइक सवार युवकों ने मचाया जमकर उत्पात, आरोपियों ने किया लहूलुहान

Bike riding youth created a ruckus in Rewa


Bike riding youth created a ruckus in Rewa: रीवा शहर में होली से पहले उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचा दिया। घटना समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणसागर कॉलोनी की है। जहां तलैया रोड पर बीती रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहे कुछ लोग भी पत्थरबाजी की घटना में घायल हुए हैं। इस वारदात में दो युवक लहूलुहान हो गए।

घटना के संबंध में घायल यश ठाकुर और अर्जुन सोंधिया निवासी बाणसागर कॉलोनी ने बताया कि आदित्य सोंधिया और ऋषि सोंधिया सहित दर्जनभर बाइक सवार युवक उसके घर के पास आये और अचानक जमकर मारपीट की। घायलों के मुताबिक आरोपी रॉड, लाठी, डंडा और चाकू लेकर आए थे। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। घटना के दौरान दो युवकों को गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई है। वहीं मारपीट की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *