रीवा में कार की टक्कर से बाइक सवार ट्रेलर में घुसा, गंभीर रूप से घायल

accident

Bike rider rammed into trailer after collision with car in Rewa: रीवा जिले के रायपुर करचुलियान थाना क्षेत्र के रामनई के समीप चौपाल ढाबा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। रतहरा निवासी प्रभु दयाल पटेल अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी।

हादसे में प्रभु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है और शरीर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए कार चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *