नशे से दुरी है ज़रूरी-बाइक रैली…..Bike Rally Organized to Make the De-Addiction Campaign a Success

नशामुक्ति अभियान को सफल बनानें बाइक रैली का आयोजन ,Staying Away from Addiction is Essential…Bike Rally Organized to Make the De-Addiction Campaign a Success – इन दिनों शहर में नशे से दूरी है ज़रूरी,नशा मुक्ति अभियान के तहत समूचे रीवा शहर में विभिन्न संस्थानों,समाजसेवी संस्थाओं द्वारा अभियान को सफल व सार्थकता प्रदान करने जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं ऐसी कड़ी में शहर के उप-क्षेत्रीय कार्यालय रीवा द्वारा भी नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजकों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर को नशा मुक्त बनाने विभाग के समस्त कर्मचारियों ने बाइक रैली का आयोजन किया। आयोजकों में से सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया की सभी बाइक राइडर्स ने पूरे शहर का परिक्रमा करते हुए मोटिवेशनल स्लोगन लिखी तख्तियों व नारों के माध्यम से जनजागरण का सफल प्रयास किया जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित नशे से दुरी है ज़रूरी अभियान हेतु एक महत्वपूर्ण योगदान बताया। अभियान में तक़रीबन दो दर्जन से विभागीय सदस्य अपने ऑफिशियल ड्रेसकोड में नजर आए।आयोजित बाइक रैली में वरिष्ठ संघ अधिकारी अजय कुमार ,अरुण कुमार ,आशीष खालको,अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार ,उदय हलदार,विकास कुमार सहित सांख्यिकी अधिकारियों व समस्त ब्रांच अधिकारी एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति बताई गई जिन्होनें विशेष तरीके से विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से रैली के दौरान लोगों और खासतोर पर युवाओं को नशा से दूर रहने की समझा दी एवं संकल्प दिलाया कि ना कभी नाश करेंगे और ना ही करने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *