रीवा में शादी से लौट रहे युवकों की बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, दो गंभीर

Bike of youths returning from marriage in Rewa collided with a tree

Bike of youths returning from marriage in Rewa collided with a tree: रीवा में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे तीन लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। तीनों एक ही बाइक पर जा रहे थे। हादसा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के आमिल मोड़ के समीप हुआ। जहां तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार राजेश, रामाधार और जितेंद्र कोल निवासी गोविंदगढ़ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आनंदगढ़ गए हुए थे। जहां से बाइक से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और आमिल मोड़ के समीप पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि राजेश और रामाधार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *