बिजली विभाग ने जारी की पुस्तिका, समाहित है पूरा डेटा

Electricity Department Booklet Released Full Data Information

भोपाल। मध्यप्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ता की संख्या 1 करोड़ 29 लाख 60 हजार है। प्रति व्यक्ति विद्युत खपत (रूफ टॉप सोलर खपत को छोड़ कर) 1333 किलोवाट प्रति घंटा से बढ़ कर 1399 किलोवाट प्रति घंटा हो गई है। मध्यप्रदेश की उपलब्ध उत्पादन क्षमता वर्ष 2024-25 में बढ़ कर 24565 मेगावॉट हो गई। मध्यप्रदेश के विद्युत सेक्टर की जानकारियों व नवीनतम आंकड़ों से परिपूर्ण प्रमुख विद्युत समंक 2025 का सोमवार को ऊर्जा सचिव व एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में विमोचन किया।

बारह पृष्ठीय है प्रमुख विद्युत समंक 2025

बिजली विभाग ने जो पुस्तिका जारी किया है उसमें विद्युत उत्पादन, उपलब्धता, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन के नवीनतम आंकड़ों से समाहित बारह पृष्ठीय प्रमुख विद्युत समंक 2025 का प्रकाशन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के स्टेट प्लानिंग सेल ने किया है। प्रमुख विद्युत समंक 2025 पुस्त‍िका में राज्य विद्युत क्षेत्र में वर्ष 2024-25 में अर्जित की गई प्रमुख उपलब्ध‍ियों के आंकड़ों को शामिल किया गया है। इस पुस्त‍िका में वित्तीय वर्ष 2023-24 व वित्तीय वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के तुलनात्मक विश्लेषण को समाहित किया गया है।

पावर मेप ऑफ मध्यप्रदेश है

समंक में मध्यप्रदेश के विद्युत उत्पादन, उपलब्धता, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्ध‍ि‍यों के आंकड़ों को टेबल, चार्ट, ग्राफ व नक्शे के द्वारा रोचक व आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। समंक में प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में हुई वृद्धि प्रदाय की गई बिजली, शीर्ष मांग, उपभोक्ताओं की संख्या, विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा उपभोग की गई बिजली, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन सिस्ट्म के विकास, प्रति व्यक्ति बिजली खपत इत्यादि आंकड़ों को प्रदर्श‍ित किया गया है। समंक में प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र व पश्च‍िम क्षेत्र द्वारा किए गए कार्यों व अर्जित उपलब्ध‍ियों को कंपनीवार दर्शाया गया है। समंक 2025 की विशेषता इसमें प्रदर्श‍ित किया गया पावर मेप ऑफ मध्यप्रदेश है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *