Site icon SHABD SANCHI

Bijapur Naxalites Encounter:छत्तीसगढ़ में 9 नक्सली ढेर!

Bijapur Naxalites Encounter:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सली गतिविधियां कोई आज कल की नहीं बल्कि लम्बे समय से हैं.देश भर में लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में बस्तर संभाग के सभी जिलों में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन लांच कर दिया गया है.इस ऑपरेशन को नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है.

बस्तर संभाग में नक्सलियों पर कार्यवाई बस्तर संभाग की बात करें तो इसके अंदर कुल सात जिले आते हैं पहला बस्तर ही है फिर है दंतेवाड़ा,सुकमा,नारायणपुर,कोंडागांव,कांकेर और बीजापुर।इसी बीजापुर में सुरक्षाबलों ने आज यानि चार अप्रैल की सुबह 9 नक्सलियों को ढेर कर दिया जिसकी पुष्टि बीजापुर के एसपी जीतेन्द्र कुमार यादव ने की है.ये कार्यवाई एक ऑपरेशन के तहत हुई है जो डीआरजी बस्तर फाइटर्स कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की साझेदारी में बीजापुर के गंगालूर इलाके में चलाया गया और इसमें सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलिओं को मार गिराया है.

Also read:  Maulana Shahabuddin Razvi: “हर मुस्लिम को CAA का स्वागत करना चाहिए” CAA को लेकर मौलाना ने कही बड़ी बात 

नक्सलियों के पास से हथियार बरामद नक्सलियों के शवों के पास से एक स्वचालित लाइट मशीन गन (LMG), बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) और और भी हथियार बरामद किए गए हैं.

दोनों ओर से हुई गोलीबारी में नक्सली ढेर पुलिस प्रशासन की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल की रात करीब 1 बजे तक बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में एसटीएफ,डीआरजी,कोबरा और सीआरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली।सुबह 6 बजे क्षेत्र के लेण्ड्रा के जंगलों में नक्सलियों से टीम की मुठभेड़ हो गयी.दोनों ओर से गोलीबारी हुई लेकिन सुरक्षाबलों में से किसी को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं आयी है.अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कई नक्सली घायल भी हुए हैं.

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सख्ती बढ़ी दरअसल लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन्स चलाये जा रहे हैं.कुछ दिनों पहले ही जिले में सुरक्षाबलों द्वारा 6 नक्सली मारे गए थे.

Exit mobile version