बिहार में रेल हादसा, नदी में गिर गए ट्रेन के डिब्बे, बदले गए ट्रेनों के रूट

Derailment scene showing train coaches collapsed near a bridge in Bihar

बिहार। देश के बिहार राज्य में रेल हादसा सामने आ रहा है। जो खबरे आ रही है उसके तहत एक मालगाड़ी के आधे से ज्यादा डिब्बे ट्रैक से उतरकर नीचे नदी में जा गिरे हैं। हादसे में पुल के गार्डर को भी नुकसान पहुंचा है। पटरी पर मालगाड़ी में हादसा होने के चलते उक्त रूट से निकलने वाली एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। यह रेल हादसा शनिवार देर रात झाझा-जसीडीह रेलखंड पर टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 पर हुआ है।

34 जोड़ी ट्रेनों के संचालन पर असर

जानकारी के तहत इस हादसे के बाद रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया। हादसे के चलते इस रूट से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ियों के मार्ग बदल दिए गए हैं। करीब 34 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। ट्रेन को गया-किऊल रेलखंड के रास्ते वापस भेजा गया। इसी तरह कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें जमुई और मननपुर स्टेशनों पर खड़ी रहीं, जिन्हें वैकल्पिक मार्गों से रवाना किया गया।

सूचना मिलते ही हरकत में आया रेल प्रशासन

जानकारी के अनुसार, रात करीब 11.30 बजे मालगाड़ी के गार्ड ने झाझा स्टेशन प्रबंधक को घटना की सूचना दी। जिस पर झाझा से दुर्घटना राहत वाहन मौके के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं, दानापुर से भी क्रेन को घटनास्थल भेजा गया है। मालगाड़ी में हादसा हो जाने से अगले दो दिनों तक यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि झाझा स्टेशन से कुछ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन समय पर जारी रहने की बात कही गई है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *