Site icon SHABD SANCHI

Bihar STET Result 2024: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी

Bihar STET Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से STET परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है . पेपर 1 और पेपर 2 मिलाकर  4,23,822 अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे . इसमें 2 लाख 97 हजार 793 अभ्यार्थी सफल हुए .

यह भी पढ़े :CM Hemant Soren on BJP : ‘कोई न बंटा है ना टूटा है…’ हेमंत सोरेन ने भाजपा की बढ़ाई टेंशन 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( BSEB ) ने बिहार एसटीईटी ( Secondary Teacher Eligibility Test) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार दोपहर इसकी घोषणा कर दी। आनंद किशोर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जारी हो चुके हैं। पेपर एक (कक्षा नौ और दस) में 16 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 73.77 रहा।  वहीं पेपर 2 (कक्षा 11 और 12) में 29 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख तीन हजार पचास अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 64.44 रहा। दोनों पेपर के 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। सभी अभ्यर्थी टीआरई 4 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

एसटीईटी परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या

आपको बता दे कि एसटीईटी पेपर-1 में तीन लाख 59 हजार 489 उम्मीदवारों और पेपर-2 में दो लाख 37 हजार 442 उम्मीदवारों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। सोमवार को बिहार बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। अब सफल अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में शामिल हो सकते हैं।

क्या है परीक्षा का महत्व ?

बिहार एसटीईटी एक क्वालीफाइंग  परीक्षा है , जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य में शिक्षक बनने का मौका प्राप्त होता है . आपको बता दे कि यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाती है .एसटीईटी परीक्षा में सफलता पाने के बाद उम्मीदवारों को एसटीईटी पास सर्टिफिकेट दिया जाता है , जो जीवन भर वैध रहेगा .

जानिए , क्वालीफाइंग अंक कितना होता है

1 . सामान्य वर्ग : 75 अंक ( दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी शामिल )

2. पिछड़ा वर्ग : 68 .25 अंक

3 .ईडब्लूएस : 63 .75 अंक

4 . ओबीसी : 60 अंक

5 . एससी / एसटी : 60 अंक

6 महिला और दिव्यांग : 60 अंक

यह भी देखें : https://youtu.be/e9sFpckbyJU?si=vE4hg0A7RFCprS1B


Exit mobile version