Site icon SHABD SANCHI

Bihar Special Status : केंद्र ने दिया नीतीश को जवाब, ‘नहीं मिलेगा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा’

Bihar Special Status News : एनडीए सरकार के सहयोगी दल जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। केंद्र सरकार बनने के बाद से ही राज्य सरकार बिहार के लिए संघर्ष करती नजर आ रही थी। सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से नीतीश कुमार को लिखित जवाब आया है। जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य अंतर-मंत्रालयी समूह (IMG) की 2012 की रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल कैटेगरी में नहीं आता है।

बिहार को नहीं मिलेगा स्पेशल स्टेट्स (Bihar Special Status)

दरअसल, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल के प्रश्न का लिखित उत्तर दिया। उन्होंने लोकसभा में लिखित रूप में जवाब दिया, “अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) की 2012 की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता। पूर्व में राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) द्वारा कुछ राज्यों को योजना सहायता के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा दिया गया था, जिनकी कई विशेषताएं ऐसी थीं, जिनके लिए विशेष विचार की आवश्यकता थी।”

बिहार में नहीं हैं जरूरी प्रावधान – केंद्र

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जवाब लोकसभा में बजट सत्र के दौरान दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Bihar Special Status) नहीं देने की बात कही। उन्होंने जेडीयू सांसद की मौजूदगी में लोकसभा को बताया कि यह संभव नहीं है क्योंकि बिहार विशेष राज्य की क्राइटेरिया में फिट नहीं आता है। उन्होंने केंद्र के फैसले को सही ठहराते हुए आगे कहा कि स्पेशल स्टेट्स के दर्जे के लिए एक राज्य में जो प्रावधान होने चाहिए, वह बिहार में नहीं है।

Also Read : Akhilesh Yadav in Bengal : TMC की रैली में अखिलेश बोले – ‘ये लोग कुछ दिन के मेहमान’

स्पेशल स्टेट्स जनता की आवाज – जेडीयू (Bihar Special Status)

गौरतलब है कि बिहार में विशेष राज्य का दर्जा पाने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू ने लंबा संघर्ष किया है। केवल जेडीयू ही नहीं राजद भी नीतीश कुमार के इस संघर्ष का हिस्सा रह चुका है। यहां तक कि एनडीए सरकार के गठन से पूर्व नीतीश कुमार की जेडीयू ने केंद्र से बिहार को स्पेशल स्टेट्स बनाए जाने की शर्त भी रखी थी। या यूं कहें कि जदयू ने इसी आधार पर एनडीए को समर्थन दिया। सोमवार को भी आम बजट से पहले जेडीयू सांसद ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग बिहार की जनता की आवाज है।

महागठबंधन ने मांगा नीतीश कुमार का इस्तीफा

स्पेशल स्टेट्स के मामले में केंद्र का स्पष्टीकरण आने के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है। महागठबंधन (इंडिया ब्लॉक) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बड़ी निर्लजता से ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा’ देने के नाम पर नीतीश कुमार के हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में नीतीश कुमार की हालत ऐसी है कि वह कह रहें स्पेशल स्टेट्स (Bihar Special Status) नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर कुछ भी दे दें। नीतीश कुमार ने बिहार कि जनता को धोखा दिया है। इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

Also Read : Jayant Chaudhari on Nameplate : दुकानों पर नाम लिखने का फैसला गलत – जयंत चौधरी

Exit mobile version