BIHAR SAMPARK KRANTI सुपरफास्ट ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप

BIHAR SAMPARK KRANTI : पिछले कई दिनों से एयरलाइंस और स्कूलों समेत कई जगहों पर बम की खबर से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। बम की खबर से आम लोग भी सहम जाते हैं। अब धमकी देने वाले आपराधिक तत्वों ने रेलवे को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से जुड़ा है। इस ट्रेन में बम की खबर मिली, जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

नहीं मिला कुछ संदिग्ध | BIHAR SAMPARK KRANTI

उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम की खबर से हड़कंप मच गया है। बम की खबर के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ ट्रेन की गहन जांच की है। हालांकि ट्रेन में जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई है।

एयरलाइन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ़्तार।

महाराष्ट्र पुलिस ने बम विस्फोट की झूठी धमकी देने वाले आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने देशभर में विमानों में बम धमाकों की अफवाह फैलाकर खलबली मचा दी थी। आरोपी का नाम जगदीश उइके है, जिसने केंद्रीय मंत्री समेत देशभर की एयरलाइन कंपनियों को ईमेल भेजकर बम धमाकों की अफवाह फैलाई थी। उइके ने दिवाली से पहले 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच देश में 30 जगहों पर बम धमाके करने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसे देर रात नागपुर से गिरफ्तार कर लिया।

मंदिरों को भी मिली धमकियां। BIHAR SAMPARK KRANTI

आपको बता दें धमकियों का सिलसिला दीपावली से चला आ रहा है, दिवाली से पहले ही आतंकी हमलों की धमकियों ने देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को सावधान कर दिया था। आतंकियों के निशाने पर अयोध्या का राम मंदिर, उज्जैन का महाकाल मंदिर और तिरुपति का इस्कॉन था। पुलिस को ईमेल और चिट्ठियों के जरिए मंदिरों पर आतंकी हमले की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *