Lalu Yadav on CM Nitish : ‘तू तो हानिकारक है…’ बिहार में लालू यादव ने लगवाया नीतीश का पोस्टर

RJD Lalu Yadav on CM Nitish : बिहार में राजद प्रमुख लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर लगवा कर सियासी माहौल गर्म कर दिया है। पोस्ट के जरिए लाल यादव ने सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के नेताओं पर निशाना साधा है। लाल यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश कुमार की सरकार को घेरने की कोशिश की। आरजेडी ने दफ्तर से लेकर पटना में जगह-जगह पोस्टर लगवाएं हैं, जिनमें नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा है- “बिहार के लिए तू तो हानिकारक है।” 

नीतीश कुमार पर राजद का हमला | Lalu Yadav on CM Nitish

बिहार में चुनाव से पहले आरजेडी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर सियासी हमला जारी है। राजद प्रमुख लालू यादव नीतीश कुमार पर पोस्टर वार कर रहे हैं। पहले लाल यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पोस्टर लगवाकर नीतीश कुमार पर हमला बोला था। वहीं अब लाल यादव की पार्टी राजद ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश कुमार की सरकार की घेराबंदी की है। राजद ने दफ्तर से लेकर पटना में हर जगह नीतीश कुमार की पोस्टर लगवाए हैं जिसमें पार्टी ने लिखा है कि बिहार के लिए तू तो हानिकारक है। आरजेडी किस पोस्ट के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। आरजेडी  पोस्टर वार के जरिये नीतीश कुमार के सुशासन कार्यकाल की छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। 

पोस्टर में राजद ने क्या लिखा? | Bihar Poster War

राजद ने पोस्टर में बिहार के जिलेवार आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है। पोस्टर में राजद प्रमुख लालू यादव ने पोस्टर में लिखवाया, “अपराधियों की सरकार अपराधियों के लिए चंद दिनों में सैकड़ों हत्याएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री के मुंह से ध्वस्त कानून-व्यवस्था पर एक शब्द भी नहीं निकला। मुख्यमंत्री नीतीश हर मोर्चे पर फेल हैं, उनसे गृह विभाग भी नहीं संभल रहा।” उसके साथ ही पोस्ट में गिरिराज सिंह हरी भूषण ठाकुर बछौल अनुराग ठाकुर और जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के भी तस्वीर लगाई गई है। उनकी तस्वीर के पीछे हिंसा भड़काने की भी एक तस्वीर है जिसमें लिखा है, “नफरत और दंगाई की दुकान है।”

Also Read : Tahawwur Rana in India : तहव्वुर राणा को ये स्पेशल वकील दिलाएगा सजा-ए-मौत

पोस्टर में लालू यादव की भी तारीफ | Lalu Yadav News

बता दे इस पोस्ट में एक तस्वीर लाल यादव की भी छापी गई है। इस तस्वीर के माध्यम से राजद ने लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) की सरकार की प्रशंसा की है। साथिया दिखाने की कोशिश की गई है कि जब बिहार में लाल यादव की सरकार थी तो कोशिश समाज को सांसद और विधायक की कुर्सी पर बिठाया गया था। पोस्टर में लिखा है, “गरीबों की आवाज लाल यादव का राज, जिस समाज के साथ होता था अत्याचार उसको सांसद और विधायक की कुर्सी पर लालू ने बैठाया।”

पटना शहर में किसने लगवाया पोस्टर ?

दरअसल, बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच राजद लगातार पोस्ट के जरिए नीतीश कुमार की सरकार पर हमला कर रही है। बिहार के पटना शहर में यह पोस्टर आरजेडी की नेता संजू कोहली द्वारा लगवाया गया है। इस पोस्ट में उन्होंने बिहार का एक मैप भी दिखाया जिसमें एनडीए में शामिल जदयू का चुनाव चिन्ह तीर, लोजपा रामविलास का चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का चुनाव चिन्ह कड़ाही, राष्ट्रीय लोक मोर्चा का चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर दिख रहा है। इसके बाद पोस्ट में दिखाया गया कि भाजपा ने सभी दलों को एक बोतल में कैद कर रखा है और सभी दल भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। 

Also Read : कांग्रेस का क्रेडिट चुराने का खेल: Tahawwur Ranaका प्रत्यर्पण और बिरियानी की सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *