Site icon SHABD SANCHI

Bihar Politics : बिना चुनाव लड़े मंत्री बने दीपक प्रकाश, बोले- पिता जी से पूछिए, क्यों बनाया मिनिस्टर

Bihar Politics : बिहार की नई सरकार में उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका सामान्य पहनावा और सरल व्यवहार तेजी से वायरल हो गया। इसी कारण लोग उन्हें ‘वायरल मंत्री’ कहने लगे हैं।

दीपक प्रकाश बोले- पहली बार मंत्री बने

दीपक प्रकाश ने कहा कि वह पहली बार मंत्री बने हैं। उन्होंने बताया कि वे पहले से राजनीति में सक्रिय हैं और अपने पिता उपेंद्र कुशवाहा को बचपन से जनता के बीच काम करते देखा है। उन्होंने कहा कि मंत्री पद की जिम्मेदारी उन्हें पहली बार मिली है। यह उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे नेताओं के साथ काम करने का मौका मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करना है। दीपक ने बताया कि उन्हें मंत्री बनाने की जानकारी एक बैठक में दी गई, जो उनके पिता ने बुलाई थी।

राजनीति में बदलाव जरूरी- दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश ने कहा कि राजनीति में बदलाव जरूरी है। युवा पुरानी राजनीति से दूर भाग रहे हैं। अगर वे भी पुराने ढांचे से अलग नहीं होंगे, तो नई ऊर्जा राजनीति में नहीं आ पाएगी। वह आम लोगों से मिलना-जुलना और उनके बीच रहना चाहते हैं।

अपने पहनावे पर दीपक ने दिया ये जवाब 

जब उनसे उनके पहनावे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बिना झिझक कहा कि राजनीति में बदलाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा नई सोच लेकर राजनीति में आ रहे हैं। यदि हम भी पुराने तरीके छोड़कर बदलाव नहीं करेंगे, तो राजनीति में नई ऊर्जा नहीं आएगी। वह जनता के बीच रहकर उनकी बात सुनना चाहते हैं।

परिवारवाद पर बोले- योग्यता को के अनुसार मिला पद 

परिवारवाद के सवाल पर, जब पत्रकारों ने पूछा कि उनके पिता उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी भी विधायक हैं और खुद वह राज्यसभा सांसद हैं, तो दीपक ने साफ कहा कि उनकी योग्यता को परिवारवाद से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी उनके कौशल और योग्यता के आधार पर मिली है। यदि उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, तो वे उसकी पूरी ईमानदारी से पूर्ति करेंगे।

यह भी पढ़े : Do Not Eat Mooli With These Food : भूल से भी इन 6 चीजों के साथ न खाएं मूली, बिगड़ जाएगी तबीयत

Exit mobile version