Site icon SHABD SANCHI

Bihar Politics: विरोध के बहाव में भी अपनी नैया खे जाएंगे नितीश कुमार? जाने पांच मुख्य बात!

Bihar Politics

Bihar Politics

Nitish Kumar News, Bihar Politics Latest News: बिहार की राजनीती में फिर से सत्ता पलट चुकी है. एक बार फिर से सब कुछ बदल गया है. विपक्ष बदल गया है, कुछ चेहरे बदल गए हैं तो कुछ कैबिनेट मंत्री भी. ऐसे में, हर बार की तरह इस बार भी कुछ नहीं बदला है तो वो है मुख्यमंत्री का चेहरा। नितीश कुमार वैसे के वैसे ही सत्ता की कुर्शी पर कुंडली मार कर बैठे हुए हैं. 20 सालों में 9 बार मुख्यमंत्री का शपथ ले चुके हैं. कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि अबतक तो सुशासन बाबू को पूरा शपथ पत्र कंठस्थ हो गया होगा। 

बहरहाल, राजद का हाथ छोड़ दुबारा भाजपा का हाथ थामने के बाद से ही बिहार के गलियों-गलियों में कोशी से निकले पानी की तरह ये खबर नाच रही है कि आखिर इस निर्णय से किसको कितना फायदा-नाफ़ा होने वाला है. हमारे पिछले आर्टिकल में हम यह बता चुके हैं कि RJD का हाथ छोड़ BJP का दमन थामने से नितीश कुमार को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा या इससे तेजस्वी यादव को क्या लाभ मिल सकता है? इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हैं- नितीश कुमार के जाने से तेजस्वी को क्या फायदा होगा?

रीवा की धरती से आने वाले प्रख्यात राजनेता श्रीनिवास तिवारी ने कभी कहा था कि राजनीति के खेल में ना कोई दुश्मन होता है और ना ही कोई दोस्त, सब समय के अनुसार आपके काम ही आते हैं. बिहार की राजनीति भी आज इसी की गवाही दे रही है. लोकसभा का चुनाव जैसे करीब आता दिखा, साथियों का परिवर्तन हो गया. अब राजनीति में चली हुई कोई भी चाल युहीं तो चली नहीं जाती। ऐसे में आइए जानते हैं सुशाशन बाबू का यह चाल उन्हें कितना फायदा पहुंचाने वाला है-

यहां हम पांच बातों पर ध्यान देंगे- 

Visit Our Youtube channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version