Bihar Politics News: बन गई नई सरकार, जानिये कौन क्या बना

Nitish Kumar

Bihar Politics News: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार के 9वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्ययपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। BJP की तरफ से बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इससे पहले सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 11 बजे राज्ययपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पात्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे. नीतीश के पास भाजपा के 78 जेडीयू के 45 हम के 4 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. इस्तीफे के मात्र 6 घंटे के अंदर ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन चुके हैं.

मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) समेत कुल 9 लोगों ने आज शपथ लिया है. BJP की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाये गए हैं. जिनमे उपमुख्यमंत्री पद के लिए सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) का नाम है तो वहीं एक मंत्री डॉ प्रेम कुमार। डॉ प्रेम कुमार गया टाउन से भाजपा के विधायक हैं.

JDU से मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) समेत 4 लोगों ने शपथ लिया है। सीएम नीतीश के अलावा विजय कुमार चौधरी जो की समस्तीपुर जिले के सरायरंजन से विधायक हैं, श्रवण कुमार नालंदा से MLC हैं, बृजेन्द्र यादव जो सुपौल से विधायक हैं ने शपथ ग्रहण लिया है.

हम (HAM) के राष्ट्रिय अध्यक्ष व जीतन राम मांझी के सुपुत्र संतोष सुमन और जम्मूई से निर्दलीय विधायक सुमीत सिंह ने भी मंत्री पद का शपथ लिया है.

बिहार में नई सरकार के गठन पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखके बधाई दी है. उन्होंने लिखा, बिहार में बनी NDA सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी (Nitish Kumar) को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) जी एवं विजय सिन्हा (Vijay Sinha) जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।

शपथ के बाद सीएम नीतीश का बयान

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शपथ के बाद मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि, हम उनके साथ पहले भी थे बीच में कहीं चले गए थे अब फिर से साथ हैं. अब इधर उधर जाने का कोई सवाल ही नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रिमण्डल का भी विस्तार होगा और आपलोगों को जानकारी दी जायेगी। हमारे साथ सहयोग में डिप्टी सीएम के तौर पर सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय सिन्हा जी (Vijay Sinha) रहेंगे। जब उनसे मीडिया ने तेजस्वी यादव के बारे में सवाल किया तो उन्होंने सीधे-सीधे जवाब न देते हुए कहा कि बिहार हित में काम करेंगे और सब कुछ नहीं है.

शपथ के बाद सम्राट चौधरी का बयान

सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि, हमने 2020 में भी राजद को हराया था और आगे भी हराएंगे। शपथ ग्रहण के बाद उनका पहला अटैक RJD पर किया। उनसे जब पत्रकारों ने पगड़ी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा जल्द बताऊंगा की पगड़ी कब उतारना है. उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि उनसे कोई व्यक्तिगत नहीं राजनितिक लड़ाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *