Bihar Politics : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी ने पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। अब राजीव रंजन को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हालांकि, केसी त्यागी ने इस्तीफा क्यों दिया है, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। इस संबंध में जदयू ने एक पत्र भी जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि केसी त्यागी ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।
जेडीयू महासचिव ने जारी किया पत्र
जेडीयू महासचिव आफाक अहमद खान के जारी पत्र में लिखा गया है कि ‘जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी, जो प्रवता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।
केसी त्यागी ने क्यों दिया इस्तीफा?
प्रश्नचिन्ह तो केसी त्यागी के इस्तीफे पर उठ रहा है , ये अफवाह भी जोरों पर है कि केसी त्यागी बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए बयान से नाराज थे। आखिर में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद ही छोड़ दिया। हालांकि अभी तक ये सिर्फ अफवाह ही है। इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है।
उनकी जगह राजीव रंजन को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी । Bihar Politics
इसमें बताया गया है कि जदयू के राष्ट्री प्रवक्ता केसी त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद अब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे। वहीं कहा जा रहा है कि के सी त्यागी ने निजी कारणों से जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है।
हालांकि वो निजी कारण क्या हैं, ये नहीं बताया गया। केसी त्यागी का नाम जदयू के उन नेताओं में शुमार किया जाता है जो लाख उठापटक के बावजूद भी सीएम नीतीश कुमार के हर स्टैंड के साथ कायम रहे। उन्होंने कभी भी नीतीश के फैसले पर सवाल नहीं उठाए हैं।
Read Also : TV JUPITOR 110: बाजार में चढ़ा इस स्कूटर को खरीदने का बुखार, शोरूम हुए खाली!