Bihar Politics : बिहार में जुबानी जंग! नीतीश कुमार ने लालू को कहा- ‘ससुरा’, तो बेटी रोहिणी बोली- ‘बदज़ुबान व्यक्ति’

Bihar Politics : बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच जुबानी बहस जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को खगड़िया में एक कार्यकर्ता से बात करते हुए लालू यादव को ‘ससुरा’ कहकर बुलाया। नीतीश ने कहा कि “ससुरा जब खुद हट गया तो अपनी पत्नी को बना लिया। पहले के समय में इतना लोग काम करता था क्या।” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नीतीश कुमार ने लालू यादव को कहा ‘ससुरा’

बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के लालू यादव को ससुरा कहने वाले बयान पर राजनीति बयानबाजी शुरू हो गई है। नीतीश कुमार के बयान पर टिप्पणी करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी ने कहा कि नीतीश कुमार दिमागी तौर पर पूरी तरह खराब हो चुके हैं। इसके साथ ही उनकी जुबान भी गंदी हो गई है। 

रोहिणी ने नीतीश को कहा ‘बदजुबान’

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “दिमागी तौर पर पूरी तरह से खराब हुए व्यक्ति की जुबान गंदी होनी स्वाभाविक बात है। पागल को सड़क पर गाली गलौज करते अक्सर देखा जाता है। जिस व्यक्ति के संरक्षण में मुजफ्फरपुर में बहुत गलत काम हुए, जिसकी चरित्र की बहुत निंदा होती है, उस बदजुबान व्यक्ति के मुंह से निकली गंदी बात का जवाब बिहार की जनता देगी।”

रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, “पागलपन की हद पार कर चुके वह व्यक्ति… बिहार की जनता हर गंदी बात का हिसाब करेगी। चाहे बहुत गाली दे लो, इस बार बिहार में सिर्फ तेजस्वी के लिए ही तालियां बजेगी।”

नीतीश कुमार पर चुनाव जीतने का दबाव 

बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू यादव के लिए अपशब्द बोलना राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं। कई लोग इसे नीतीश की हताशा का संकेत मान रहे हैं, तो कुछ इसे व्यक्तिगत हमला कह रहे हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार पर काफ़ी दबाव देखा जा रहा है। बिहार में नीतीश कुमार की साख पहले से कमजोर हो गई है। ऐसे में नीतीश कुमार का गुस्सा राजद पर फूट रहा है। 

यह भी पढ़े : Bareilly I Love Mohammed : ‘बरेली में एक मौलाना था’, सीएम योगी बोले- वह भूल गया शासन किसका है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *