Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी हलचल के बीच से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. RJD ने आज अपने विधायक दल की बैठ की है जो अभी से थोड़ी देर पहले खत्म हो चुकी है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि RJD विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने विधायकों से मीटिंग में कहा कि बिहार में अभी खेला होना बांकी है. उन्होंने यह भी कहा कि नितीश कुमार के नियंत्रण में सबकुछ नहीं है. अपने पार्टी को पहले संभाले। उन्होंने यह भी कहा कि नितीश हमारे आदरणीय थे और रहेंगे। बैठक में सभी RJD विधायकों से साइन करवाए गए और कहा गया की आखिरी फैसला लालू यादव (Lalu Yadav) ही लेंगे। लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपने विधायकों से कहा कि हम किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्हपने अपने सभी विधायकों को फ़ोन ऑन रखने का निर्देश दिया। सभी विधायक पटना में भी रहे. लालू ने इस बैठक में राजद कोटे के मंत्रियों से इस्तीफा न देने को कहा.
कांग्रेस में टूट की संभावना
इधर जब सभी राजनितिक दल अपनी पार्टी के विधायकों को सँभालने में लगी है तो वहीँ दूसरी तरफ खबर यह है कि कांग्रेस के कई विधायक टूटने के कगार पर हैं. सूत्रों से खबर यह मिल रही है कि कांग्रेस के 10 विधायक BJP के सम्पर्क में हैं.
जदयू ने पटना बुलाया विधायकों को
राजनितिक हलचल और RJD विधायक दल की बैठक के बाद JDU ने अपने सभी विधायकों को शाम तक पटना बुला लिया है. इधर खबर यह भी है कि नीतीश इस्तीफा नहीं देंगे और भाजपा का समर्थन पत्र लेकर सीधे राजभवन जा सकते हैं.