न्यूज़ डेस्क, रीवा I Bihar News: बिहार की पांच सीटों पर हो रहे चौथे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री मोदी राज्य का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाजीपुर में एक जान सभा को सम्बोधित किया. पीएम के सम्बोधन के समय NDA गठबंधन के प्रमुख चेहरों में से एक और हाजीपुर से उम्मीदवार चिराग पासवान भी वहां मौजूद रहें.
“बिहार की जनता समझदार है”(Hajipur Lok Sabha Seat)
अपने सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने कोंग्रेस और राजद को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने जनता से कहा “अगर आपने राजद या कांग्रेस पर वोट का बटन दबा दिया तो आपके वोट का बेकार जाना तय है. और मुझे पता है बिहार के लोग बहुत समझदार होते हैं, वो अपने मत को बेकार नहीं जाने देंगे.” सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अपने मत का इस्तेमाल सरकार बनाने के लिए कीजिए, देश बनाने के लिए कीजिए, भविष्य बनाने के लिए कीजिए और अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए कीजिए.
“इन्होने ही बिहार को जंगलराज दिया है”(PM Modi Bihar Visit)
जनता से गुज़ारिश के बाद पीएम ने अपना रुख राजद की और मोड़ते हुए कहा कि मुझे ये देख कर दुःख होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितना अन्धकार मचा रखा है. ये वहीँ हैं जिन्होंने बिहार को गरीबी और भुखमरी दी है. इन्होने बिहार को जंगलराज दिया है.
Also read: Lok Sabha Election 2024: पीएम की पांच गारंटियां क्या है?
पीएम ने कहा कि ऐसे लोग बिहार का कभी भला कर ही नहीं सकते जो राज्य को लूट कर अपनी आलिशान ईमारत खड़ा कर चुके हैं. उनमे बिहार को बढ़ाने की इक्षाशक्ति ही नहीं है. वो अपने बाल-बच्चों को बढ़ाना चाहते हैं आपके बाल बच्चों को नहीं.
लालू चाहते हैं सारा आरक्षण मुस्लिमों को मिले? (Lalu Yadav News)
कांग्रेस और राजद पर साथ में चोट करते हुए उन्होंने कहा “इन पार्टियों ने तुष्टिकरण को अपना सबसे बड़ा राजनितिक हथियार बना लिया है.” चारा का घोटाला करने वाले चाहते हैं कि आदिवासियों और निम्न जाती के लोगों को मिलने वाला आरक्षण भी बस मुस्लिमों को मिलना चाहिए. अगर संविधान द्वारा दिए हुए इनके अधिकारों को छीन लिया जाता है तो इनकी पुश्तें बर्बाद हो जाएंगी।
“मुझे आप लोगों को जीवन देके जाना है” (Pm Modi Election Campaign)
Bihar News: अपने अभिभाषण को जारी रखते हुए जनता से उन्होने कहा, “मुझे आप लोगों को जीवन देके जाना है, आपके बाल-बच्चो की उज्जवल भविष्य की गारंटी दे कर जाना है. मुझे आप लोगों के हाथो में विकसित भारत देकर जाना है. मई कोशिश कर रहा हूँ की आपके सपने पूरे हों.”
Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi