Bihar News : सोन नदी में डूबे परिवार के सात बच्चे , पांच बच्चों के शव मिले

Rohtas News: रविवार को सोन नदी में एक ही परिवार के सात बच्चे डूब गए। अभी तक पांच बच्चों के शवों को निकाला जा चुका है वहीं बाकी को निकालने के लिए तलाशी अभियान जारी है। आपको बता दे कि जब तक लोग मदद के लिए पहुंचते तब तक सभी नदी की तेज धार में बहने लगे। आननफानन में गोातखोरों की टीम ने पांच बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़े :S Jayshankar On Pakistan : सार्क पर जयशंकर ने पाकिस्तान को घेरा, बोले यही कारण है संगठन आगे नहीं बढ़ पा रहा ।

रोहतास के तुम्बा गांव के गुजरने वाली सोन नदी में एक ही परिवार के सात बच्चे डूब गए। इनमें से पांच बच्चों के शव बहार निकाल लिए गए हैं। वहीं बाकी दो बच्चों की तलाश जारी है। घटनास्थल पर राहत बचाव का कार्य जारी है। आपको बता दे कि स्थानीय गोताखोरों की सहायता से पुलिस सर्च अभियान चला रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आस पास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर , सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे , परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। दो बच्चों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। 

पांच बच्चों ने तोड़ दिया दम

स्थानीय लोगों रोहतास के केदार गौड़ के परिवार के सात बच्चो ( सबकी उम्र आठ से बारह साल के बीच में है ) सोन नद में नहाने गए थे। अचानक गहराई में जाने से एक बच्चा डूबने लगा। उसको बचाने के चक्कर में सातों बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चों ने मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन जब तक कोई पहुँचता तब तक सभी नदी की तेज धार में बहने लगे। आननफानन में गोताखोरों की टीम ने पांच बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन , तब तक काफी देर हो चुकी थी। पांच ने दम तोड़ दिया था

दो बच्चों की तलाश जारी

आपको बाटे दे कि डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने सिंह ने केदार गौड़ के चार बच्चे और उनके रिश्तेदार के तीन बच्चे सोन नद में नहाने गए थे। जलस्तर काफी अधिक होने के कारण बच्चे डूब गए। इनमें से पांच की लाशों बाहर निकाल लिया गया है। दो की तलाश चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

यह भी देखें :https://youtu.be/BsUwg2H28NQ?si=8UarxEH0PnSGqC7F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *