Bihar New Speaker : बिहार में ‘Speaker’ पर लड़ाई, JDU और BJP में से किसको मिलेगी कुर्सी?

Bihar New Speaker : बिहार में 20 नवंबर को नई सरकार बनने जा रही है। एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बन रही नई सरकार में कुल 31 मंत्री होंगे, जो शपथ लेंगे, और इसमें पांच मंत्री पद फिलहाल खाली रखे जाएंगे। मगर, इस बीच बिहार विधानसभा में स्पीकर के पद को लेकर जेडीयू और भाजपा में छीनाझपटी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि स्पीकर का पद भाजपा के खाते में आएगा। इसी फॉर्मूले पर बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय हुआ है। बिहार में जेडीयू से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी ले रहे हैं, तो स्पीकर की कुर्सी भाजपा अपने पाले में ले लेगी।

नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक

बिहार में 20 नवंबर को नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में दसवें मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। इसमें कोई इफ एंड बट नहीं है कि बिहार में सीएम कौन बनेगा। तस्वीर बिल्कुल साफ है। नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है, और अब वह दो दिन बाद फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ, आज यानी मंगलवार को जेडीयू और भाजपा ने अपने-अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, और कल यानी बुधवार को एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए का विधायक दल का नेता चुना जाएगा, और फिर नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके साथ ही, बैठक में स्पीकर के पद को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

दोनों डिप्टी सीएम और स्पीकर भाजपा के होंगे

अगर सरकार बनाने के फॉर्मूले की बात करें तो दो डिप्टी सीएम होंगे, और दोनों ही बीजेपी के कोटे से होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि नीतीश कुमार की कैबिनेट में 31 मंत्री होंगे, जिसमें बीजेपी और जेडीयू में 13-13 मंत्री बनाने की बात तय हुई है, और सहयोगी दल एलजेपी, RLM, HAM के कोटे से एक-एक मंत्री बनाए जाएंगे। 20 नवंबर को नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में कुल 30-35 सदस्य होंगे, जिसमें सीएम समेत एनडीए में जेडीयू और बीजेपी को बराबर का हिस्सा मिलेगा—जेडीयू को 14-15, बीजेपी को 16। छोटे सहयोगी LJP(RV), HAM, और RLM को 1-3 सीटें दी जाएंगी।

कैसा होगा नीतीश का मंत्रिमंडल

अब, संभावित मंत्री पर नजर डालते हैं। जेडीयू से नेता विजय कुमार चौधरी को फिर फाइनेंस या होम मिनिस्ट्री मिल सकती है। श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, ललन सिंह को कृषि, और लेशी सिंह को शिक्षा मंत्रालय मिल सकता है। नीतीश के करीबी इनाम सिंह या संजय झा को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। बीजेपी से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा कायम रहेंगे। रेणु देवी को महिला कल्याण, सुशील कुमार मोदी की फाइनेंस मिनिस्ट्री में वापसी हो सकती है। नित्यानंद राय को ऊर्जा, और प्रेम कुमार को उद्योग मंत्रालय मिल सकता है। नए चेहरे जैसे नंद किशोर यादव या हरिचरण बिष्ट को मौका मिलना संभव है।

छोटे दलों से LJP(RV) के चिराग पासवान के करीबी राजू तिवारी या संजय पासवान को भी एक मंत्रालय मिलने का चांस है। HAM से संतोष मांझी, और RLM से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा। हालाँकि, ये नाम अभी अटकलों पर आधारित हैं, लेकिन सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये लगभग तय हैं।

भाजपा और जेडीयू ने स्पीकर के लिए ठोका दावा

अब बात करें बिहार में स्पीकर पद की, तो बता दें, विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के लिए बीजेपी और जेडीयू दोनों ही जोर-शोर से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। लेकिन, बीजेपी विशेष रूप से इस पद को किसी भी कीमत पर बरकरार रखना चाहती है। पिछली विधानसभा में बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने स्पीकर के रूप में कार्य किया था, जबकि जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव ने डिप्टी स्पीकर का पद संभाला था। स्पीकर पद को लेकर ही जेडीयू-बीजेपी के शीर्ष नेता आज दिल्ली में मीटिंग करेंगे।

अमित शाह से भाजपा और जेडीयू नेताओं ने की बात

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और जेडीयू कोटे के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बीती रात पटना से दिल्ली रवाना हुए थे। मंगलवार को ये दोनों नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में, अगर ये कहा जाए कि एनडीए में सीएम की कुर्सी का मसला हल हुआ, तो स्पीकर की कुर्सी पर लड़ाई शुरू हो गई है। तो, गलत नहीं होगा। फिलहाल, वक्त आने पर ये साफ हो जाएगा कि बिहार विधानसभा में नया स्पीकर जेडीयू से होगा या भाजपा से।

यह भी पढ़े : Bihar Election Result 2025 : बिहार मा NDA की बहार बा! जीत की खुशी के बीच नीतीश को CM कुर्सी की सता रही चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *