Bihar NDA Seat Sharing : बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर उथल-पुथल मच गई थी। लेकिन आज शाम को दिल्ली में आयोजित बिहार बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला सुलझ गया। अब एनडीए में सीटों के बंटवारे का समीकरण कुछ बदल गया है। बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे से अब सभी दल सहमत भी हो गए हैं। बिजेपी ने रूठे हुए चिराग पासवान और जीतनराम मांझी को मना लिया है। अब बिहार चुनाव के लिए एनडीए तैयार है।
एनडीए में किसको कितनी मिली सीटें?
बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है। बीजेपी और जेडीयू दोनों अब 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा, RLM और HAM को क्रमशः 6-6 सीटें मिली हैं। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सीटों के बंटवारे से खुश हैं चिराग पासवान
दिल्ली में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का बंटवारा पूरा किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही थी।
मान गए चिराग और मांझी
आज दिल्ली में हुई बैठक में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दिया गया। बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी पुष्टि की। बता दें कि HAM के नेता जीतन राम मांझी ने 15 सीटों की मांग की थी, लेकिन उन्हें छह सीटें मिलीं। वहीं, चिराग पासवान ने 35 सीटों की मांग की थी, लेकिन वह भी 29 सीटों पर सहमत हो गए हैं। इस तरह भाजपा ने दोनों सहयोगी दलों को मना लिया और सीटों के बंटवारे का मामला सुलझा लिया।
बिहार में दो चरणों में होगा मतदान
गौरतलब है कि बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान किया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बार कुल 7 करोड़ 42 लाख वोटर हैं, जिनमें से 3 करोड़ 92 लाख पुरुष और 3 करोड़ 49 लाख महिलाएं हैं।