Site icon SHABD SANCHI

Bihar NDA Manifesto : बिहार में एनडीए ने निकाला अपना को ‘संकल्प पत्र-2025’, नीतीश कुमार एक करोड़ देंगे रोजगार

Bihar NDA Manifesto : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। एनडीए ने अपने मेनिफेस्टो को ‘संकल्प पत्र-2025’ नाम दिया है। एनडीए का संकल्प पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों जारी किया गया। यह केवल संकल्प पत्र नहीं बल्कि बिहार में एनडीए का विकास का रोड मैप है। जिसमें बिहार को आत्मनिर्भर और खुशहाल बनाने के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं। इस संकल्प पत्र में 1 करोड़ सरकारी नौकरियों का वादा, महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता, किसानों के लिए सम्मान निधि, कृषि-इन्फ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरी विकास पर खास ध्यान दिया गया है। आइए, जानते हैं कि एनडीए के घोषणा पत्र में और क्या-क्या खास है…

एनडीए ने जारी किया अपना संकल्प पत्र-2025

एनडीए के संकल्प पत्र-2025 को देखकर यह कहा जा सकता है कि एनडीए नेतृत्व ने बिहार की मुख्य समस्या रोजगार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया। एनडीए का वादा है कि अगले पांच वर्षों में बिहार में 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। इसके लिए कौशल सर्वे करवाया जाएगा, ताकि योग्य युवाओं को सही क्षेत्र में नौकरी मिल सके। साथ ही, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे बिहार का नाम ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित होगा। इससे युवाओं को नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा और वे बेहतर रोजगार पा सकेंगे।

संकल्प पत्र में एनडीए ने महिला रोजगार पर दिया ध्यान

एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में महिला सशक्तिकरण पर भी खास ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा, एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बना कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मिशन करोड़पति’ शुरू किया जाएगा, जिससे वे अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे सकें। पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए भी सरकार ने बड़ी मदद का वादा किया है। उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और सामाजिक-आर्थिक स्थिति का आकलन कर उचित कदम उठाए जाएंगे।

कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना शामिल

एनडीए के संकल्प पत्र में किसानों के लिए भी खास योजना है। कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर किसान को सालाना 3,000 रुपये, यानी कुल 9,000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही, कृषि क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद, मत्स्य और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं लाईं जाएंगी। पांच मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे और कृषि निर्यात को दोगुना किया जाएगा।

10 नए शहरों में उड़ेंगी घरेलू उड़ानें

आधुनिक शहरी विकास की दिशा में भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। नए ग्रीनफील्ड शहर विकसित किए जाएंगे, साथ ही पटना के पास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अन्य शहरों में नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। 10 नए शहरों में घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। साथ ही, नई मेट्रो सेवाएं, स्मार्ट सिटी और सैटेलाइट टाउनशिप का विकास किया जाएगा ताकि बिहार की कनेक्टिविटी और शहरी जीवन बेहतर हो सके।

बिहार में दौड़ेगी विकास की लहर

आर्थिक क्षेत्र में भी क्रांति लाने का लक्ष्य है। विकसित बिहार औद्योगिक मिशन के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे नए उद्योग और फैक्टरियां खुलेंगी। प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे। इसके साथ ही, 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर नई आर्थिक नीतियों का निर्माण किया जाएगा ताकि बिहार की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। सामाजिक सुरक्षा की बात करें तो, मुफ्त राशन, हर घर में 125 यूनिट बिजली, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 50 लाख नए पक्के मकान बनाए जाएंगे। ये सब योजनाएं बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प हैं।

एनडीए के संकल्प पत्र में क्या है खास ?

एनडीए के मेनिफेस्टो में रोजगार बड़ा मुद्दा

  1. 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार
  2. कौशल सर्वे, जिससे योग्य लोगों को रोजगार मिलेगा
  3. हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, जिससे बिहार का ग्लोबल स्किलिंग सेंटर बनेगा
  4. महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता
  5. 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जाएगा
  6. महिला उद्यमियों को ‘मिशन करोड़पति’ से प्रोत्साहन
  7. पिछड़े वर्ग के लोगों को 10 लाख रुपये की मदद
  8. सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में समिति, जो पिछड़ी जातियों के विकास के सुझाव देगी

एनडीए के मेनिफेस्टो में किसानों को मिलेगा सम्मान

  1. कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि से हर किसान को सालाना 3,000 रुपये, यानी कुल 9,000 रुपये दिए जाएंगे।
  2. कृषि क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश।
  3. धान, गेहूं, दलहन, मक्का जैसी फसलों की मंडी में MSP पर खरीद।
  4. मत्स्य और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा, जिससे हर मत्स्यपालक और दुग्ध उत्पादक को फायदा होगा।
  5. पांच से अधिक मेगा फूड पार्क बनेंगे।
  6. 2030 तक दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता।
  7. 7 एक्सप्रेसवे, 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण, नई मेट्रो सेवा और आधुनिक शहरी योजनाएं।

मेनिफेस्टो में शहरों का होगा विकास

  1. नई ग्रीनफील्ड सिटी और छोटे शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप।
  2. मां जानकी की जन्मस्थली को ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जाएगा।
  3. पटना के पास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और नए शहरों में हवाई सेवा।
  4. 10 नए शहरों में घरेलू उड़ानें शुरू होंगी।

औद्योगिक विकास में एनडीए लाएगी क्रांति

  1. 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर औद्योगिक क्रांति।
  2. नए उद्योग और पार्क बनाए जाएंगे।
  3. प्रत्येक जिले में आधुनिक फैक्टरियों की स्थापना।
  4. 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर नई आर्थिक नीतियां।

इसके अलावा, एनडीए मेनिफेस्टो में मुफ्त राशन, हर घर में 125 यूनिट बिजली, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 50 लाख नए पक्के मकान भी शामिल हैं। यह संकल्प पत्र बिहार को समृद्ध बनाने और विकसित करने का मार्ग दिखाता है, जिससे राज्य में नए युग की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़े : निर्भया जैसा न हो, इसलिए चुप रही… ग्वालियर में खड़ी बस में कंडक्टर ने किया महिला का रेप

Exit mobile version