Bihar Lok Sabha Elections : दो दिन पूर्व ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्टार प्रचारकों के बयानों पर लगाम लगाने का आदेश दिया था। आयोग ने कांग्रेस नेताओं को संविधान पर टिप्पड़ी नहीं करने का आदेश दिया और भाजपा नेताओं को सांप्रदायिक मुद्दों से दूर रहने की सलाह दी थी। मगर इसके बाद भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) हिन्दू-मुसलमान की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है। बिहार के पूर्वी चंपारण (Bihar Lok Sabha Elections) में कमल खिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरक्षण को लेकर मुसलमान शब्द का इस्तेमाल कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दें देंगे।
दिशा भटका सीएम योगी का हेलीकॉप्टर (CM Yogi’s helicopter)
दरअसल, गुरुवार को बिहार के पूर्वी चंपारण (Bihar Lok Sabha Elections) में सीएम योगी जनसभा में थोड़ी देर से पहुंचे। क्योंकि उनका हेलीकॉप्टर रास्ता भटक (CM Yogi’s helicopter lost its way) गया था। हालांकि बाद में पायलट ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया और हेलीकॉप्टर को सही दिशा में ले आया। इस वजह से सीएम योगी डेढ़ घंटा देर से पहुंचे थे। इसके लिए उन्होंने लोगों से माफ़ी भी मांगी। उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यक्रम के अनुसार उन्हें पहले पूर्वी चंपारण में रैली करने जाना था और मगर हेलीकॉप्टर की दिशा बदलने की वजह से वह पहले पश्चिम चंपारण में पहुंच गए थे।
Also Read : Rahul Gandhi on PM Modi : “मुझे परमात्मा ने भेजा…” पीएम मोदी के बयान पर राहुल का हमला
CM योगी चंपारण में खिलाएंगे कमल (Bihar Lok Sabha Elections)
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जनसभा में जनता का उत्साह बता रहा है कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के चौमुखी विकास के लिए एनडीए गठबंधन (NDA) की सरकार बनना जरूरी है। सीएम योगी ने कहा, “चंपारण (पूर्वी और पश्चिम) की जनता का एक ही नारा है, ‘फिर भाजपा, फिर मोदी सरकार’। यहां लोगों में जन-उत्साह बता रहा है कि यहां फिर से कमल खिलेगा।
OBC का आरक्षण मुस्लिम को देंगे – योगी (Bihar Lok Sabha Elections)
इस दौरान सीएम योगी ने आरक्षण (OBC Reservation) के मुद्दे पर बोलते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस ने मिलकर आरक्षण में सेंध लगाने की तैयारी कर ली है। ये ओबीसी (OBC) का आरक्षण मुसलमानों को दें देंगे। लालू प्रसाद भी बोल चुके हैं कि ओबीसी का आरक्षण मुसलमान को देंगे। लेकिन भाजपा सरकार इनके इरादों को पूरा नहीं होने देगी। अब सीएम योगी द्वारा मुसलमानों पर राजनीति करने को लेकर फिर से बवाल मच गया है।
Also Read : Swati Maliwal case : दिल्ली पुलिस ने दर्ज नहीं किए केजरीवाल के माता-पिता के बयान
EC ने सांप्रदायिक बयान पर लगाई थी ब्रेक
गौरतलब है कि इससे पहले भी इस मुद्दे पर सियासत में अफरा-तफरी मच चुकी है। चुनाव की शुरुआत से ही हिन्दू-मुस्लिम को लेकर भाजपा की ओर से राजनीति की जा रही थी। मालूम हो, पीएम मोदी (PM Modi) ने राजस्थान में ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ओबीसी के हक का आरक्षण मुसलमानों को दे देगी। इसको लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत भी की थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान का स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उन्होंने कभी हिन्दू-मुसलमान नहीं किया। उन्होंने दो से अधिक बच्चों वालों की बात की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने संविधान को चोट पहुँचाने और सांप्रदायिक मुद्दों पर सियासी बयान देने से बचने की नसीहत पार्टी के अध्यक्ष को दी थी।