बिहार के उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या

gopal khemka -

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका की शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। खेमका गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास कटारुका निवास में रहते थे। घटना के बाद परिजन उन्हें तुरंत मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DGP से पूरे मामले की जानकारी ली और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

Patna Murder Case: बिहार के प्रमुख उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उनके अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने अंजाम दी गई। खेमका गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास कटारुका निवास में रहते थे। घटना के बाद परिजन उन्हें तुरंत मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।गोपाल खेमका देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए एक अपराधी ने उनके सिर में गोली मार दी। हमलावर बाइक पर सवार था और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।

CCTV फुटेज में दिखा हमलावर

घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक अपराधी गोपाल खेमका को गोली मारकर भागते हुए दिखाई दे रहा है। इस फुटेज से पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।

परिजनों और नेताओं का जमावड़ा

हत्या की खबर फैलते ही खेमका के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने परिवार से मुलाकात की। खेमका का पार्थिव शरीर उनके घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DGP से पूरे मामले की जानकारी ली और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए STF को जांच में लगाया है।

गांधी मैदान थाने से 300 मीटर दूर हुई वारदात

यह घटना गांधी मैदान थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पुलिस घटना के 2 घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंची। परिजनों ने बताया कि उन्होंने पटना पुलिस को सूचना देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन को फोन कर घटना की जानकारी दी गई, तब जाकर पुलिस हरकत में आई। घटना की सूचना मिलने के बाद SSP, सिटी SP, सांसद पप्पू यादव और अन्य लोग खेमका के घर पहुंचे। मौके पर FSL की टीम ने भी जांच शुरू की है।

7 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या

गोपाल खेमका के दो बेटों में से एक, गुंजन खेमका की 2018 में हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कॉटन फैक्ट्री के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका दूसरा बेटा गौरव खेमका IGIMS में डॉक्टर है, जबकि उनकी बेटी लंदन में रहती है। गोपाल खेमका का पेट्रोल पंप, फैक्ट्री और अस्पताल का कारोबार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *