Bihar Health Department Jobs : स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 45 हजार पदों के अलावा सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 13 हजार पदों पर भी नियुक्तियां करेगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जून माह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के स्तर पर की गई समीक्षा और उनके द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में विभाग ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
उम्मीद है कि अगले माह तक रिक्तियों का आकलन कर बहाली से संबंधित आदेश जारी कर दिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को मरीज अनुकूल सेवा देने में सक्षम बनाने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। इसी कड़ी में विभाग में रिक्त पदों पर बहाली भी शामिल है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत अक्टूबर-नवंबर तक 13 हजार से अधिक रिक्त पदों पर मिशन मोड में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी।
एनएचएम के तहत जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, उनमें आयुष चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, लॉजिस्टिक मैनेजर, ब्लॉक अकाउंटेंट और ब्लॉक सामुदायिक उत्प्रेरक के पद शामिल हैं।
सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर, गुणवत्तापूर्ण और विशिष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसे ध्यान में रखते हुए अक्टूबर-नवंबर 2024 तक मुख्यालय स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक अधिकांश रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की तैयारी है। विभाग के अनुसार जिन रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, वे इस प्रकार हैं।
इतने हैं रिक्त पद जिन पर होनी हैं भर्ती।
आयुष चिकित्सक के 2724 पद, सीएचओ के 4500 पद, चिकित्सा पदाधिकारी के 757 पद, स्टाफ नर्स के 25 सौ पद, एएनएम के 1229 पद, लैब टेक्नीशियन के 982 पद, लॉजिस्टिक मैनेजर के 38 पद, नेत्र सहायक के 220 पद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के 97 पद, प्रखंड लेखापाल के 38 पद, प्रखंड अनुश्रवण सहायक के 128 पद तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के 54 पद हैं।
Read Also : Pakistan invitation to PM Modi : क्या शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर पाकिस्तान जायेंगे पीएम नरेंद्र मोदी?