पटना। बिहार के पटना में गुरूवार को नई सरकार का गठन हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया। यहां उत्सव जैसा माहौल रहा। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार समेत 26 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। जिन मंत्रियों ने शपथ लिया है उनमें डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली। मंत्री पद पर श्रेयसी सिंह, लखेंद्र रोशन, दीपक प्रकाश, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार जमा खान, संजय सिंह टाइगर, नारायण प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद और रमा निषाद लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन और सुनील कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल समेत 26 मंत्रियों ने शपथ लिया है।
प्रधानमंत्री समेत मौजूद रहे ये अतिथी
बिहार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया। वे मंच से बिहार की जनता को झुक कर न सिर्फ प्रणाम किए बल्कि मफलर लहरा कर उपस्थित लोगों का अभिवादन किए। इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, यूपी, नगालैंड, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लेकर बिहार की जनता का अभिवादन किए है।
त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहा समारोह स्थल
गांधी मैदान की सुरक्षा एसपीजी के हाथों में है। पूरे गांधी मैदान में त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। जिला पुलिस बल भी गांधी मैदान के अंदर और बाहर पर्याप्त संख्या में तैनात है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी गीतों से मंच पर समा बांध दिया है। पूरा कार्यक्रम स्थल उत्सव के रूप में नजर आ रहा था। शपथ ग्रहण पूरा होते ही सभी मंत्रियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए नई सरकार बनने पर खुशी जाहिर किए।

