Site icon SHABD SANCHI

Bihar Election Result 2025 : बिहार मा NDA की बहार बा! जीत की खुशी के बीच नीतीश को CM कुर्सी की सता रही चिंता

Bihar Election Result 2025 : आज बिहार में फैसले की घड़ी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट के रुझानों में एनडीए की प्रचंड जीत हो रही है। बिहार में भाजपा ने अपने सहयोगी दल जदयू को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि शुरूआती रुझानों में जेडीयू भाजपा से आगे चल रही थी लेकिन बाद में पासा पलट गया और नीतीश कुमार की पार्टी भाजपा से पीछे हो गई। मगर बिहार में चुनावी रिजल्ट के अपडेट आने के साथ ही नीतीश कुमार की बहार छा गई। पटना में पोस्टर भी छप गए, जिसमें लिखा है, ‘बिहार में नीतीशे कुमार बा..’। मगर, इस बीच सवाल ये उठ रहा है कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो क्या नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे?

बिहार में एनडीए को मिला प्रचंड बहुमत

बिहार में आज विधानसभा चुनाव-2025 के परिणाम घोषित हो रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों ने पूरे राजनीतिक समीकरण को बदल कर रख दिया है। इस बार का चुनाव परिणाम बहुत ही दिलचस्प दिख रहा है, जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत (122+ सीटें) हासिल कर लिया है। जबकि इस रेस में महागठबंधन काफी पीछे है। बिहार में नारा गूंज रहा है कि एनडीए ने जंगलराज को बाहर धकेल दिया है।

बीजेपी बनी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी

एनडीए की प्रचंड जीत के साथ बिहार में सबसे बड़ी भाजपा तो दूसरी पार्टी जेडीयू बनकर उभरी है। जेडीयू के चीफ नीतीश कुमार अब दसवीं बार सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होंगे। इलेक्शन कमीशन के दोपहर 2 बजकर 28 मिनट तक के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 89 सीटों से लीड कर रही है और जेडीयू 83 सीटें से दूसरे नंबर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन, जिसमें आरजेडी 27 सीटें आगे है और कांग्रेस को केवल 5 सीटें मिलती दिख रही है। महागठबंधन कुल 36 सीटों पर सिमट गई है। शाम 6 बजे चुनाव आयोग रिजल्ट को घोषित करेगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय हो गया है।

एनडीए से सीएम कौन होगा?

अब बात करें बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा? एनडीए में भाजपा को बराबरी की टक्कर दे रहे जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार क्या 10वीं बार सत्ता की कुर्सी पर बैठेंगे? बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार की धूम दिखाई दे रही है। जदयू समर्थक एक बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते देखना चाहते हैं। मगर, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार चुनाव में इस बार भाजपा सीटों के अंकों में जेडीयू से आगे निकल गई है, जिससे सीएम की कुर्सी पर महाराष्ट्र वाला खेला हो सकता है। क्योंकि अगर बिहार में भाजपा से कम सीटें जीतने के बाद भी नीतीश कुमार सीएम बनते हैं तो प्रदेश की सरकार केंद्र के फैसलों पर नहीं चल पाएगी। ऐसे में भाजपा यही चाहेगी कि बिहार में भाजपा से ही सीएम की कुर्सी पर कोई बैठे, जिससे बिहार की सत्ता केंद्र के अधीन हो सके।

आज होगी बीजेफी दफ्तर में मीटिंग

वहीं, जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने कहा, “यह सुशासन और विकास की जीत है। महिलाओं और युवाओं का धन्यवाद। बिहार नई ऊंचाइयों को छुएगा।” बीजेपी का कहना है कि यह मोदी जादू और नीतीश की सुशासन की जीत है। बिहार से अब जंगलराज पूरी तरह से खत्म हो गया है। पीएम मोदी आज शाम बिहार के भाजपा मुख्यालय पहुंच रहे हैं, जहां एनडीए की बैठक होगी और जीत पर मंथन किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री पद पर भी फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 Result : बिहार में NDA की बन रही सरकार! चिराग पासवान की पार्टी ने बताया कौन होगा CM

Exit mobile version