Bihar election results। बिहार चुनाव के नतीजे साफ होने लगे हैं। 243 सीटों के रुझान में एनडीए यानि की भाजपा और सीएम नीतिश कुमार की पार्टी बढ़त बनाए हुए है। अभी तक जो रूझान आ रहे है उनमें एनडीए गठबंधन 189 सीटों पर बढ़त बनाए है। तो वही महागठबंधन 50 सीटों पर आगे है। मतगणना के जो परिणाम आ रहे उसमें बबुआ सीएम नीतिश की पार्टी जेडीयू को इस बार अच्छा लाभ होता नजर आ रहा है। पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी जेडीयू को इस बार भारी बढ़ती मिली है। यानी नीतीश सरकार की फिर वापसी होती नजर आ रही हैं।
लोक गायिका मैथली ठाकुर ने बनाई बढ़त
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अलीनगर नगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। इस सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी लोक गायिका मैथिली ठाकुर 7833 वोटों से आगे है। मैथिली ठाकुर 19018 वोट प्राप्त करके आगे चल रही हैं, वहीं राजद के बिनोद मिश्रा को अभी 11185 वोट मिले हैं, हांलाकि फाइन गणना अभी पूरी नही हुई है।
तेजस्वी की बढ़त
बड़े चेहरों की बात करें तो राघोपुर से तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बढ़त बनाई है। वो एनडीए कैंडिडेट सतीश यादव से आगे चल रहे हैं। उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से पीछे चल रहे हैं। सम्राट चौधरी तारापुर से लीड कर रहे हैं। रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा एक बार फिर आगे हो गए हैं।
मतदान में बिहार ने इस बार तोड़ दिया रिकार्ड
बिहार के 18वें विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरे हुए थें। 6 और 11 नवंबर को मतदान होने के बाद अब 14 नवंबर को सुबह से मतगणना हो रही है। दो चरणों में इस बार 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि साल 1951 के बाद सबसे अधिक है। राज्य के 243 विधानसभा सीटों पर कुल 2616 उम्मीदवार खड़े हैं। इस बार भाजपा, जदयू, लोजपा, रालोसपा और हम का गठबंधन एनडीए मैदान में है। एनडीए के सीएम फेस पिछले 20 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। वहीं विपक्ष में राजद, कांग्रेस, सीपीआईएम, वीआईपी और पार्टियों का महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, जिसके मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं।

