Bihar Election 2025 : बिहार में कुर्ता फाड़ सियासी ड्रामा, राजद ने काटा टिकट तो फूटफूट कर रोने लगे मदन शाह

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे भी हो गए और पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी हो गई है। लेकिन फिर भी बिहार में चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। खासकर लालू यादव के राजद खेमें में टिकटों को लेकर घमासान और रोना-पीटना अभी भी जारी है। पटना में मधुबन विधानसभा सीट से आरजेडी का टिकट नहीं मिलने पर मदन शाह ने लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर जोरदार हंगामा कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टिकट न मिलने से नाराज मदन शाह ने अपना कुर्ता फाड़ लिया, जमीन पर लेटकर रोने लगे, और आरोप लगाया कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे।

बिहार में राजद खेमे में सियासी ड्रामा

बिहार में राजद के पाले में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। राजद प्रमुख लालू यादव के लाल तेजस्वी यादव के सामने अब अपनों को मनाने की चुनौती बनी हुई है। राजद ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कई नेताओं के टिकट काटे गए हैं। इनमें एक नाम मदन शाह का भी है। दरअसल, मधुबन विधानसभा सीट से राजद ने मदन शाह को टिकट नहीं दिया है। जबकि राजद की इस सीट से मदन शाह दावेदार थे। इसलिए मदन शाह राजद से नाराज हो गए हैं और पार्टी के खिलाफ ही प्रदर्शन कर रहे हैं।

मदन शाह ने कहा- पैसे नहीं दिये तो टिकट काट दिया

राजद दावेदार मदन शाह का टिकट कटने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर दे दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरजेडी सांसद संजय यादव ने टिकट बेचने का दंडात्मक कार्रवाई की। मदन शाह का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए वर्षों मेहनत की, लेकिन धनबल और पैसों के आधार पर टिकट बांटा गया है, जो उनके साथ नाइंसाफी है।

कुर्ता फाड़कर जमीन पर लेट गए मदन शाह

मदन शाह ने आवास के गेट के सामने अपना कुर्ता फाड़ते हुए जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मदन शाह का आक्रोश साफ देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया है और वह अब सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय बन गया है।

लालू-राबड़ी के घर के बाहर माहौल तनावपूर्ण

घटना के दौरान लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास के बाहर भी अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मदन शाह को वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

महागठबंधन में सीटों की खटपट जारी

बिहार में इस समय महागठबंधन के बीच सीटों को लेकर खटपट चल रही है। राजद और कांग्रेस के बीच मतभेद साफ नजर आ रहे हैं, वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और राजद के बीच भी सीटों को लेकर असहमति की खबरें हैं। खासकर, मधेपुरा जिले में एक ही उम्मीदवार ने दोनों ही पार्टियों से पर्चा दाखिल किया है, जिससे राजनीतिक समीकरण और पेचीदा हो गए हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार में नीतीश कुमार की सीक्रेट मीटिंग, बंद कमरे में शाह बोले- ‘मैं भला कौन हूं सीएम बनाने वाला’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *