Samrat Chaudhary Threat : बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली हत्या की धमकी

Samrat Chaudhary Threat: अब बिहार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। व्हाट्सएप के जरिए एक अनजान नंबर से मैसेज भेजा गया। जिसमें धमकी दी गई कि सम्राट चौधरी को 24 घंटे के अंदर गोली मार दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, एक समर्थक के फोन पर अनजान नंबर से मैसेज भेजा गया है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

24 घंटे के अंदर गोली मारने की धमकी। Samrat Chaudhary Threat

यह धमकी भरा मैसेज शनिवार रात को भेजा गया था। पुलिस अनजान नंबर को ट्रेस कर रही है और उसके आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है। व्हाट्सएप पर आए मैसेज में साफ लिखा है कि “मैं सम्राट चौधरी को 24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं। धमकी के बाद सम्राट चौधरी की सुरक्षा और भी पुख्ता कर दी गई है। एवं सभी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है।

धमकी के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन। Samrat Chaudhary Threat

इधर, पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है। ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान उजागर हो सके। फिलहाल, मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले बिहार के कई नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

सम्राट चौधरी से पहले भी इन नेताओं को मिल चुकी हैं धमकी।

आपको बता दें कि नेताओं को जान से मारने की धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं जिसमें केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान और वैशाली सांसद वीणा देवी शामिल हैं। चिराग को कुछ समय पहले ही फोन से जान से मारने की धमकी दी गई और वीणा देवी को भी एक अनजान नंबर से फोन कॉल के ज़रिए गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई थी। इनके अलावा, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं, सम्राट चौधरी को मिली धमकी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

Read Also : Agniveer CEE Result Indian Army: जारी हुआ अग्निवीर 2025 का रिजल्ट, इस लिंक joinindianarmy.nic.in पर जाकर चेक करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *