Bihar chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब नजदीक है। बिहार के विधानसभा चुनाव में इस बार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी भाग लेगी। प्रशांत किशोर पिछले तीन सालों से बिहार की जनता को जनसुराज पार्टी के रूप में एक नया विकल्प देने का प्रयास कर रहें हैं। बीते दिनों भाजपा और जदयू सहित कई बड़ी पार्टियों के नेताओं ने पीके का हाथ थाम लिया है। मगर बिहार की राजनीति में एक सवाल पीके से बार-बार पूछा जा रहा है कि अगर वो चुनाव हारते हैं तो क्या वो किसी अन्य दल के साथ गठबंधन या महागठबंधन में शामिल होंगे? अब प्रशांत किशोर ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है।
क्या पक किसी गठबंधन के साथ जाएंगे?
एक इंटरव्यू में जनसुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर से जब यह सवाल पूछा गया कि अगर वो बिहार चुनाव हार गए, तो क्या वो NDA गठबंधन या INDIA महागठबंधन में शामिल होंगे? इसपर प्रशांत किशोर ने कहा कि पूरे बहुमत ना मिलने पर वे किसी और के साथ सरकार नहीं बनाएंगे। हम ऐसे मंत्री नहीं बनना चाहते जो किसी से भी मिल जाएँ। यदि सरकार फंसी, तो भी वे किसी का समर्थन नहीं करेंगे। फिर से चुनाव लड़ेंगे।
विधायकों को कहूंगा, किसी और पार्टी में जाएं – PK
प्रशांत किशोर ने कहा, “या तो वे ऊपर रहेंगे या नीचे। किसी को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है। अगर हमें 20-25 सीटें मिलती हैं, तो मैं अपने विधायकों से कहूँगा कि किसी और पार्टी से हाथ मिलाएँ। मैं फिर से मेहनत करूँगा और चुनाव लड़ूँगा।”
नीतीश नहीं बनेंगे फिर से मुख्यमंत्री – PK
प्रशांत किशोर एक नहीं बल्कि बार-बार यह दावा कर रहें हैं कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने इससे पहले ये भी प्रेडिक्ट किया था कि बिहार में भाजपा हार जाएगी। उन्होंने विपक्षी दल राजद और कांग्रेस के लिए भी अच्छी भविष्यवाणी नहीं की। ऐसे में यह तो स्पष्ट है कि प्रशांत किशोर किसी भी हालत में समझौता नहीं करेंगे। भले ही चाहे चुनाव में बिहार की जनता उन्हें ठुकरा दें।
प्रशांत किशोर ने कहा – राज्य में पलायन बनेगा जीत का मंत्र
प्रशांत किशोर ने बिहार में पलायन के मुद्दे को काफ़ी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें इसे गौरव मानती हैं कि उनके राज्य से लोग बाहर अन्य राज्यों में नौकरी करने जाते हैं और काम-धंधा करने जाते हैं। लेकिन हकीकत में यह राज्य की कमजोरी है कि रोजगार की कमी के चलते लोग मजबूर होकर बाहर अन्य राज्यों में काम तलाशने जाते हैं।
हिन्दू-मुस्लिम मिलकर सरकाए बनाएं – PK
प्रशांत किशोर ने पटना में कहा था कि उनकी पार्टी विचारधारा पर भरोसा करती है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अच्छी और सफल सरकार तभी बनेगी जब हिन्दू और मुस्लिम मिलकर सरकार चुनेगी। उन्होंने कहा कि इस देश के आधे से ज्यादा हिंदू भाजपा के साथ नहीं हैं। भाजपा के साथ केवल कुछ हिन्दू हैं। उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी का उद्देश्य है कि बिहार में महात्मा गांधी, जयप्रकाश, बाबा साहेब अंबेडकर, लोहिया को मानने वाले सभी हिंदू-मुस्लिम मिलकर एक साथ सरकार बनाएँ। अगर ऐसा होता है तो हमारी पार्टी भाजपा को हरा देगी।
हालांकि, यह बिहार विधानसभा चुनाव में ही देखने को मिलेगा कि प्रशांत किशोर की पार्टी कैसे एनडीए और महागठबंधन को हराती है। कुछ राजनीतिक विशेषज्ञयों का कहना है कि प्रशांत किशोर की पार्टी भले ही चुनाव में बहुमत न ला पाए लेकिन दलों को कमजोर जरूर करेगी। जनसुराज पार्टी वोटों की सेंधमारी कर एनडीए या महागठबंधन में किसी एक को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।