Bihar Chunav 2025 : अमित शाह ने क्यों बुलाई दिल्ली में बिहार के भाजपा नेताओं की बैठक? नीतीश कुमार भी परेशान 

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है। विपक्ष के वोट चोरी और वोटर अधिकार यात्रा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बिहार के भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए हो रही है। इस बैठक में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

दिल्ली में होगी बिहार के भाजपा नेताओं की बैठक 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी 3 सितंबर को दिल्ली में बिहार भाजपा नेताओं की यह बैठक बुलाई है। इसमें बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे। साथ ही बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह-प्रभारी दीपक प्रकाश, बिहार के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। बैठक की जानकारी मिलते ही बिहार के मुख्यमंत्री व जेडीयू चीफ नीतीश कुमार कुछ नाराज दिख रहें हैं।

बैठक में सीटों के बँटवारे पर होगी चर्चा 

बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है और चुनाव आयोग सितंबर-अक्टूबर में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। ऐसे में भाजपा और एनडीए गठबंधन चुनाव की रणनीति मजबूत बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। इस बैठक में सीटों का बंटवारा, उम्मीदवारों का चयन और चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।  

बिहार की राजनीति में हो सकता है बड़ा बदलाव 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा परिस्थितियों को देखकर, अभी की रणनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा विपक्ष के ‘वोट चोरी’ जैसे मुद्दों का जवाब देने और चर्चा को दबाने के लिए सनातन जैसे भावनात्मक मुद्दे उठा सकती है।  

बैठक में ‘महाराष्ट्र मॉडल’ पर हो सकती है बात 

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह बिहार में ‘महाराष्ट्र मॉडल’ को लागू करने की बात पर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही वह एनडीए की एकता दिखाने और नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले ले सकते हैं। हाल में नीतीश कुमार से नाराजगी की खबरों के बीच, यह बैठक गठबंधन में मौजूद मतभेदों को भी दूर करने की कोशिश हो सकती है। 

यह भी पढ़े : PM Modi Visit China : तिआनजिन में पीएम मोदी को शी जिनपिंग ने दी अपनी पसंदीदा कार, जानिए क्या है खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *