Bihar Board 10th and 12th Result Date : बिहार में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छात्र लगातार अलग-अलग तारीखों को लेकर कयास लगा रहे थे, इसी बीच बिहार बोर्ड यानी बीएसईबी ने सभी संशय को खत्म करते हुए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जी हां, 12वीं के रिजल्ट 27 मार्च को सुबह 10 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। वहीं, 10वीं के रिजल्ट 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड ने जारी की डेटशीट। Bihar Board 10th and 12th Result Date
रिजल्ट की तारीखों का ऐलान करने के बाद बिहार बोर्ड ने उन सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है जो पिछले 3-4 दिनों से लगातार मीडिया में छाई हुई थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि 12वीं के रिजल्ट इस वीकेंड जारी हो सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं।
कैसे चेक करें रिजल्ट। Bihar Board 10th and 12th Result Date
10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जा सकते हैं। यहां छात्र अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। बिहार बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना बीएसईबी रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि डालनी होगी।
बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा।
कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के साथ ही बोर्ड एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी करेगा जिसमें कुल पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और पुनर्मूल्यांकन और सप्लीमेंट्री परीक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड में लाखों बच्चे शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा की बात करें तो बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में 12,92,313 बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए हैं।
Read Also : CSK vs MI: चेन्नई की पिच पर किसका होगा जलवा, गेंद या बल्ला?यहां जानें Pitch की पूरी Report