Site icon SHABD SANCHI

Rewa Panchmatha Mandir: गंगा आरती की तर्ज पर रीवा में होगी बीहर आरती

Rewa Pachmatha Mandir

Rewa Pachmatha Mandir

विन्ध्याचल पर्वत श्रेणी की गोद में फैले हुए विंध्य क्षेत्र के मध्य में बसा हुआ है. रीवा शहर मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहरों में से एक है. रीवा के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक पंचमठा धाम मंदिर सज संवर कर बीहर आरती के लिए तैयार हो रहा है. यह मंदिर बीहर नदी के तट पर स्थित है. सुबे के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी, तब से यहां बीहर नदी और भगवान शिव की आरती का कार्यक्रम शुरू होगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत करने की योजना राम दरबार संगठन बना रहा है.

क्या है पंचमठा (Pachmatha Mandir) मंदिर का इतिहास

आदिशंकराचार्य जब देशाटन पर निकले थे तब उन्होंने देश में 5 मठों की स्थापना की थी. आदिशंकराचार्य 1200 वर्ष पूर्व यहाँ आए थे. उन्होंने इन पांच मठों में से एक मठ रीवा में बनाने की घोषणा की थी. आमतौर पर लोगों को यही लगता है कि आदिशंकराचार्य ने देश में सिर्फ 4 मठों की स्थापना की थी, लेकिन ऐसा है नहीं। आदिशंकराचार्य यहाँ 818ई में यहाँ आए थे.

Exit mobile version