Site icon SHABD SANCHI

T20 World Cup 2024 : दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से चूका नेपाल

T20 World Cup 2024 : दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से चूका नेपाल

T20 World Cup 2024 : दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से चूका नेपाल

सबसे पहले तो नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) के जज्बे को मैं सलाम करता हूं कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) जैसी विश्व क्रिकेट (T20 World Cup 2024) की मजबूत टीम को आखिरी गेंद तक जीत के लिए तरसाकर रखा। किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेले गए लीग स्टेज के इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को 1 रन से हरा दिया।

मायूस हुए फैंस और खिलाड़ी

इस हार से पूरे स्टेडियम में नेपाली क्रिकेट फैंस सकते में आ गए और उनके ड्रेसिंग रूम में मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। साथ ही ये टीम अब सुपर 8 के रेस से भी बाहर हो गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने ग्रुप के सभी चार मैच जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में तबरेज शम्सी ने 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए और नेपाल की पारी के 18वें ओवर में अपनी टीम की मैच में जबरदस्त वापसी करवा दी।

वहीं नेपाल के स्पिनरों ने आज कमाल की गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 115 रन पर रोक दिया। इस दौरान प्रोटियाज टीम के 7 बल्लेबाज आउट भी हुए। बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेट पर नेपाली बल्लेबाजों ने एक समय समीकरण 30 गेंदों पर 25 रन कर दिया था और उनके हाथ में सात विकेट भी थे।

शम्सी ने पलटा मैच

तबरेज शम्सी ने 18वें ओवर में दो विकेट चटकाकर मैच में अपनी टीम की वापसी करवा दी। शम्सी ने सेट होकर खेल रहे आशिफ शेख (42 रन 49 गेंद) को पवेलियन की राह दिखाई। लगातार डॉट गेंदों के चलते नेपाल के लिए चुनौती बड़ी होती चली गई। लेकिन सोमपाल कामी और 18 वर्षीय गुलशन झा ने दो गेंदों पर दो रन की दरकार करते हुए मैच को नेपाल की ओर मोड़ दिया। लेकिन एक और डॉट गेंद के बाद नेपाल को आखिरी गेंद पर दो रन बनाने थे, जो नेपाल के बल्लेबाज नहीं बना पाए और उनकी टीम को दर्दनाक हार झेलनी पड़ी।

नेपाल के स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी को झकझोरा

T20 World Cup 2024 के यूएसए लेग को मिस करने वाले नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने अपनी पहली ही गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स के डिफेंस भेद दिया, दरअसल उनकी गेंद 6.2 डिग्री तक घूमी और इसी ने गेंद से मुकाबला नेपाल के पक्ष में मुड़ गया। हालांकि लामिछाने को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपने स्पेल में महज 18 रन ही खर्च किए। यह नेपाल के लिए यूएसए के बाहर पहला मैच था। लेकिन दीपेंद्र सिंह ऐरी (21 रन देकर 3 विकेट) और कुशल भुर्टेल (19 रन देकर 4 विकेट) के रूप में नेपाल को मजबूती प्रदान की। इस जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के सभी सात विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका ने परिस्थितियों से निपटने के लिए अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन पहले दो विकेटों के लिए 22 और 46 रन की साझेदारी के बावजूद वे अपनी लय नहीं बना पाए। केवल ट्रिस्टन स्टब्स ने नंबर 8 पर 18 गेंदों में 27 रन 100 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से बनाए।

कुल मिलाकर, नेपाल ने पारी के अंतिम ओवर सहित 14 ओवरों में स्पिन गेंदबाजी की। नेपाल ने छह विकेट के लिए केवल 58 रन दिए, जबकि पहले दस ओवरों में उसने केवल 57 रन दिए थे।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका 115/7 (हेंड्रिक्स 43, स्टब्स 27*, भुर्टेल 4-19, ऐरी 3-21)
नेपाल 114/7 (आशिफ 42, शाह 27, शम्सी 4-19)
दक्षिण अफ्रीका ने एक रन से जीता मुकाबला

ये भी पढ़ेंः वक्त आ गया है कि विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल करें पारी का आगाज?

Exit mobile version