MP: प्रेमिका से मिलने आया कुख्यात नशा तस्कर, पुलिस ने पिस्टल के साथ दबोचा

Shahdol News

Biggest Corex Syrup Smuggler of Vindhya: सीएम मोहन यादव के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। विंध्य क्षेत्र के कुख्यात ड्रग तस्कर रमेश जायसवाल को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था।

Biggest Corex Syrup Smuggler of Vindhya: मध्य प्रदेश में नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के बीच शहडोल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने विंध्य क्षेत्र के कुख्यात नशा तस्कर रमेश जायसवाल को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। हैरानी की बात यह है कि यह बदमाश अपनी प्रेमिका से मिलने शहडोल आया था, लेकिन इश्क की राह उसे सलाखों के पीछे ले गई।

नशे के कारोबार का बड़ा खिलाड़ी

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के खाड़ा गांव का निवासी रमेश जायसवाल लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय था। वह प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स की तस्करी करता था। उसके खिलाफ रामपुर नैकिन, अमरपाटन और शहडोल-सीधी के कई थानों में 11 से अधिक एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी, लेकिन वह फरार था।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा, हुआ गिरफ्तार

बीती रात रमेश अपनी प्रेमिका से मिलने शहडोल आया। इस दौरान उसका प्रेमिका के परिजनों से विवाद हो गया, जिसके बाद मामला कोतवाली थाने पहुंचा। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो तलाशी में उसके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, 5 स्मार्टफोन, एक लग्जरी कार और 65 हजार रुपये नकद बरामद हुए। जांच में पता चला कि रमेश विंध्य क्षेत्र में कोरेक्स का सबसे बड़ा सप्लायर है, जिसकी तलाश कई जिलों की पुलिस को थी।

पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस

शहडोल पुलिस की इस कार्रवाई ने नशे के बड़े रैकेट के सरगना को बेनकाब किया है। यह मामला यह भी दर्शाता है कि प्रेम और अपराध की राहें एक साथ नहीं चल सकतीं। पुलिस रमेश से पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है। रमेश ने पूछताछ में बताया कि पिस्टल उसे आशीष गौतम ने दी थी, जो वर्तमान में रीवा जेल में बंद है।

एसपी ने क्या कहा?

शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया, “एनडीपीएस का फरार आरोपी रमेश जायसवाल को कार समेत गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से देशी पिस्टल, कारतूस, स्मार्टफोन और नकदी बरामद की गई है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *